13,232 लोगों की गई जान एडीसीपी यातायात लखनऊ पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि यातायात विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 (जनवरी से सितंबर) तक प्रदेश में कुल 23618 दुर्घटनाओं में 13232 लोगों की जान गई। वहीं 2019 (जनवरी से सितंबर) में कुल 32255 दुर्घटनाओं में 17235 लोगों की मौत हुई थी। यातायात पुलिस की सख्ती और जागरूकता अभियान से राज्य में पहले की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं व उसमें जान गंवाने वालों की संख्या में कमी हुई है।
बलरामपुर-श्रावस्ती में बढ़ गए हादसे यूपी के बलरामपुर व श्रावस्ती जिलों में मरने वालों की संख्या घटने की बजाय बढ़ गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष (जनवरी से सितंबर) तक बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 9.7 प्रतिशत बढ़ी है। जबकि 2019 में यह संख्या 62 थी। वहीं इस वर्ष 93 दुर्घटनाओं में 68 लोगों की जान गई। श्रावस्ती जिले का भी ऐसा ही हाल है। पिछले साल की तुलना में दुर्घटनाओं में 26.9 प्रतिशत में कमी आई, लेकिन मरने वालों में 7.5 फीसदी की बढ़त हुई। श्रावस्ती जिले में 2019 मे 78 व 2020 में 57 दुर्घटना में कमी आई, लेकिन मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़ गई। 2019 में सड़क हादसों में 40 लोगों की जान गई थी। वहीं 2020 में 43 की मौत हुई थी।