scriptऑनलाइन कर रहे हैं खरीदारी तो सिबिल स्कोर का भी रखे ध्यान, आगे लोन लेने में होगी दिक्कत | Keep Track of Cibil Score While Online Shopping and Avoid Loan Problem | Patrika News
लखनऊ

ऑनलाइन कर रहे हैं खरीदारी तो सिबिल स्कोर का भी रखे ध्यान, आगे लोन लेने में होगी दिक्कत

Keep Track of Cibil Score While Online Shopping and Avoid Loan Problem- बदलते समय में अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की ओर रुख कर लिया है। लोग अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान खरीदते हैं। कुछ सालों पहले तक जहां शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था।

लखनऊSep 19, 2021 / 09:25 am

Karishma Lalwani

Keep Track of Cibil Score While Online Shopping and Avoid Loan Problem

Keep Track of Cibil Score While Online Shopping and Avoid Loan Problem

लखनऊ. Keep Track of Cibil Score While Online Shopping and Avoid Loan Problem. बदलते समय में अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की ओर रुख कर लिया है। लोग अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान खरीदते हैं। कुछ सालों पहले तक जहां शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था। वहीं अब इसकी जगह बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay later) मॉडल ने ले ली है। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और स्टार्ट-अप अपने ग्राहकों को बीएनपीएल का ऑप्शन दे रहीं है। इसमें कोई भी ग्राहक सामान खरीद कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं। लेकिन इसकी पेमेंट सर्विस आपका सिबिल स्कोर प्रभावित कर सकती है।
बीएनपीएल का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को कंपनियां पेमेंट के लिए 15 से 45 दिनों का वक्त देती हैं। निर्धारित तारीख तक बिल पेमेंट नहीं करने पर कंपनी की तरफ से ब्याज लगता है। क्रेडिट कार्ड पर आपको सामान दिया जाएगा या नहीं यह एलोगरिथम प्रोसेस पर निर्भर करता है। इसी के साथ एमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए पे लेटर यानी कि बाद में पेमेंट करने की सुविधा देती हैं। कई बार लोग इस सुविधा का फायदा भी लेते हैं लेकिन बाद में पेमेंट नहीं करते हैं। इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है।
लोन लेने में होती है परेशानी

पे लेटर सुविधा का लाभ लेने के नाम पर भुगतान न करने पर नुकसान ग्राहक का ही होता है। इससे आगे चलकर भारी परेशानी हो सकती है। बाद में कभी बैंक से पर्सनल या कोई और लोन लेना हो तो भारी-भरकम चार्ज पर लोन मिलेगा। बाकी लोगों को अगर 10 परसेंट पर लोन मिलेगा तो बीएनपीएल के डिफाल्टर को 12 परसेंट से ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। अधिकतर बैंक में लोन देने से पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।
पे लेटर का नहीं लेते लाभ

पेशे से डॉक्टर राजधानी लखनऊ के रहने वाले सौरभ शुक्ला कहते हैं कि वह पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते। इससे शुरुआत में जितनी सुविधा मिलती है बाद में उतना ही नुकसान भी उठाना पड़ता है। पेमेंट अभी करो या बाद में, पैसे देने ही होते हैं। बेटे की फीस जमा करने व बहन की शादी के लिए उन्होंने लोन लिया था। उन्होंने कहा कि अगर वह समय पर पेमेंट नहीं करते तो सिबिल स्कोर के प्रभावित होने से उन्हें लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता। हालांकि, यह भ्रष्टाचारी को रोकने का बेहतरीन विकल्प है।

Hindi News / Lucknow / ऑनलाइन कर रहे हैं खरीदारी तो सिबिल स्कोर का भी रखे ध्यान, आगे लोन लेने में होगी दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो