scriptजुमे की नमाज पर कानपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की होगी ऐसी कड़ी सुरक्षा, बुलडोजर एक्शन पर जनता भड़कने का डर | Kanpur Violence High Alert for Jume ki Namaz Police Security | Patrika News
लखनऊ

जुमे की नमाज पर कानपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की होगी ऐसी कड़ी सुरक्षा, बुलडोजर एक्शन पर जनता भड़कने का डर

Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा के बाद जुमे की नमाज पुलिस हाई अलर्ट में है। पुलिस को सुरक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।

लखनऊJun 09, 2022 / 04:56 pm

Snigdha Singh

नई सड़क पर हुए पथराव, बमबाजी व फायरिंग की घटना के बाद पुलिस के सामने जुमे की नमाज एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारी कर ली है। जुमे की नमाज में संवदेनशील इलाकों में चप्पे चप्पे पर फोर्स का पहरा रहेगा। पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ और आरआरएफ को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। दूसरे जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। जो कि नमाज से पहले बाद में और शुक्रवार को पूरे दिन ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी भी गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। तमाम व्हाट्स एप ग्रुपों में शांति बनाए रखने की अपील वाले संदेश चलाए जा रहे हैं।
जुमे की नमाज को लेकर बुधवार शाम से ही ड्यूटी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंथन शुरू हो गया था। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एडिश्नल सीपी आनंद कुलकर्णी, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी चार्ज तैयार कराया। जिसे गुरुवार की दोपहर तक सभी अफसरों और अधिकारियों को ड्यूटी के बारे में जानकारी दे दी गई।
यह भी पढ़े – बुलडोजर एक्शन के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, बोलीं जिएंगे-मरेंगे यहीं, किसी की दम…

17 कम्पनी फोर्स करेगी निगरानी

डीसीपी ईस्ट ने बताया कि जुमे की नमाज के लिए 17 कम्पनी पीएसी, आरएएफ (रेपिड एक्शन फोर्स) व आरआरएफ (रेपिड रिस्पांस फोर्स) को ड्यूटी पर लगाया गया। पुलिस की अलग अलग टुकड़ियों के साथ इन्हें भी बांटा गया है। डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा कानपुर आउटर, उन्नाव और कानपुर देहात से भी फोर्स मंगाई गई है। पुलिस लाइन से भी एडिश्नल फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा कुछ प्वाइंट्स पर टीयर गैस, फायर कैंटर आदि को भी शामिल किया गया है।
105 प्वाइंट्स, 157 गलियां चिन्हित

डीसीपी के मुताबिक पूरे शहर में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 105 प्वाइंट्स और 157 गलियों को चिन्हित किया गया है। यह वह प्वाइंट्स और गलियां हैं जहां से लोग भीड़ की शक्ल लेने के साथ ही प्वाइंट्स पर इकट्ठा हो जाते हैं और बवाल की सम्भावना बढ़ती है।
यह भी पढ़े – यूपी में बंद रहेंगे इतने बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

पूरे दिन ड्रोन से होगी निगरानी

पुलिस के पास खुद का एक ही ड्रोन है। इसके अलावा उन्होंने ड्रोन का काम करने वाले छह लोगों से सम्पर्क कर 12 ड्रोन किराए पर लिए हैं। पूरे दिन अलग अलग इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर शांति की अपील

गुरुवार सुबह से ही ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कई व्हाट्स एप ग्रुपों पर शांति की अपील करते हुए मैसेज पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने कहा कि कानपुर वसियों से विनम्र निवेदन है कि किसी भी प्रकार के बहकावे में आकर कोई भी अशोभनीय पोस्ट /विभ्रांतिमूलक पोस्ट अथवा अशोभनीय कार्य या व्यवहार ना करें, जो समाज को और इस शहर को क्षति पहुंचता है। पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा कानपुर शहर के लिए अपना सकारात्मक योगदान दे।
क्या बोले अधिकारी

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए हैं कि अपना व्यवहार अच्छा रखेंगे। वह सिर्फ अपनी ड्यूटी करेंगे। लोगों से बेमतलब बदसलूकी नहीं करेंगे। इस तरह की शिकायत यदि मिलेगी तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / जुमे की नमाज पर कानपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की होगी ऐसी कड़ी सुरक्षा, बुलडोजर एक्शन पर जनता भड़कने का डर

ट्रेंडिंग वीडियो