ये भी पढ़ें- सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की माँ ने दिया बहुत बड़ा बयान, सीएम के हाव भाव से मैं संतुष्ट नहीं ऐसे हुई जान-पहचान- गुजरात की एटीएस ने पड़ताल की है और जारी बयान में कहा है कि हत्यारोपी अशफाक दरअसल रोहित सोलंकी बनकर कमलेश तिवारी से फेसबुक और सोशल साइट्स पर मिला था। व्यक्तिगत रूप से इससे पहले कभी दोनों में मुलाकात नहीं हुई थी। हिंदू नाम रखकर अशफाक ने कमलेश तिवारी से दोस्ती बढ़ाई और उनसे चैट किया करता था। इससे साफ है अशफाक और उसके साथियों ने हत्या की पूरी सोची-समझी रणनीति बनाई थी। और आखिर में सोशल मीडिया के जरिए ही कमलेश से मुलाकात का समय फिक्स किया। संभवतः अपने जाल में फंसाकर उनकी व घर की बाकी जानकारी भी अशफाक ने रोहित सोलंकी बनकर जुटाई। कमलेश हिंदूवादी नेता हैं, ऐसे में रणनीति के तहत इन लोगों ने भगवा चोला पहना जिससे वह घर में आसानी से दाखिल हो सकें। अंत में घर में कमलेश को मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं लखनऊ पुलिस ने राजधानी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उस होटल तक पहुंच गई जहां दोनो हत्यारोपी ठहरे थे। लखनऊ के खालसा होटल में कमरा नंबर जी-103 में दोनों रुके थे। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों लोग भगवा रंग के कुर्ते पहने है। वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया है। होटल से खून में सने भगवा कपड़े व बैग भी बरामद हुए हैं।