उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council Polytechnic) की ओर से 19 जुलाई 2023 को पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार पूरे प्रदेश में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है। हालांकि यह परीक्षा अब अगस्त के पहले सप्ताह में कराई जाएगी। जीकप परीक्षा को UPJEE (UP पॉलीटेक्निक) के नाम से भी जाना जाता है यह एक राज्य स्तर की परीक्षा है जो हर साल आयोजित करायी जाती है।
जीकप परीक्षा का प्रवेश पत्र जुलाई से जारी किया जाएगा । छात्र जीकप प्रवेश पत्र को अपनी लॉगिन जानकारी डालकर डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें लिखी हुई जानकारी ज़रूर चेक कर लें। JEECUP 2023 पॉलीटेक्निक प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। यह किसी ऑफ़लाइन माध्यम द्वारा नही प्राप्त होगा। परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नही मिलेगी।
यह परीक्षा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। ग्रुप A तथा E की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम तथा अन्य ग्रुप की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्रों को 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय मिलेगा। प्रश्नों को अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में पूछा जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। इसमें उत्तर गलत होने पर अंकों में कटौती नहीं की जाती है।
छात्र जीकप (JEECUP 2023) परीक्षा की तैयारी युक्तियाँ यहाँ से देख सकते है। छात्र परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा परीक्षा के प्रारूप की जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैम्पल पेपर को हल करें। परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाए तथा उसके अनुरूप तैयारी करें। ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन माध्यम से प्राप्त पुस्तकों से परीक्षा की तैयारी करें। हर एक विषय के लिए अच्छे से नोट्स बनाए और समय समय पर उसका रिवीज़न करते रहें। विषय से सम्बंधित टेस्ट दें और उसके अनुसार अपनी तैयारी में बदलाव लायें।
जीकप परीक्षा पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है। पाठ्यक्रम जीकप के इन्फर्मेशन बुलेटिन के साथ जारी किया जाएगा। यह परीक्षा का पाठ्यक्रम 10 वीं तथा 12 वीं स्तर पर तैयार किया जाएगा। ताजा अपडेट के अनुसार इंजीनीयरिंग तथा तकनीकी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में गणित, रसायन शास्त्र तथा भौतिकी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। फ़ार्मसी डिप्लोमा में रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित/ जीव विज्ञान विषयों से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा।