योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया दुख
योगी आदित्यनाथ ने जलगांव, महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
यूपी के ये लोग शामिल
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस में ब्रेक लगने के दौरान यात्रियों ने चिंगारी उठते देखी। इसके बाद यात्री डर के मारे ट्रेन से कूदने लगे। मध्य रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की पुष्टि की है। रेलवे की सूचना के मुताबिक घायलों में गोंडा के हुसैन अली (20), बहराइच के उत्तम कासवार (30), प्रयागराज से प्रधान पासवान (18),यूपी के विनोद कुमार (18), हाकिम (22), नेपाल के विजय कुमार (30) शामिल हैं। गोंडा के युवक की मौत
हादसे में गोंडा के कटरा बाजार क्षेत्र के असरना जुलाहनपुरवा निवासी 18 वर्षीय नसीरुद्दीन सिद्दीकी की भी मौत हो गई। नसीरुद्दीन पहली बार कमाने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनके बड़े भाई सिराजुद्दीन ने एक अखबार को बताया कि अजरुद्दीन, मो. सगीर, मो. शोएब, नेता व पुत्तु के साथ मंगलवार दोपहर घर से निकले थे। अजरुद्दीन ने फोन करके हादसे के बारे में जानकारी दी।
हेल्पलाइन नंबर जारी