लखनऊ. राजधानी के गोमतीनगर इलाके में डीआईजी कार्यालय के निकट स्थित जयपुरिया स्कूल में बम की सूचना से मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर खाली करवाया। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डाॅग स्क्वाड को भी पहुंचा लेकिन छानबीन में कुछ नहीं मिला। पुलिस ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए कहा मामले की पड़ताल कर रही।
वहीं, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए कॉलेज में मॉकड्रिल की जा रही थी। बम जैसी कोई सूचना नहीं है सब कुछ सामान्य है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि समय से पहले कॉलेज में छुट्टी हो गई थी। लेकिन किसी ने पुलिस को कॉलेज में बम होने की सूचना दे दी। पुलिस ने बताया बम की अफवाह है फिर भी बच्चों की सुरक्षा के लिए फोर्स बुला ली गई थी फिलहाल सब कुछ सामान्य है।
Hindi News / Lucknow / DIG कार्यालय के निकट स्थित जयपुरिया स्कूल में बम की सूचना से हड़कम्प