scriptसीबीआई छापेमारी पर बी. चंद्रकला ने तोड़ी चुप्पी, कविता लिख कर कहा – ‘…जमीर जो कहे, वही कर’ | ias b chandrakala poem on linkdin after cbi ed raid on illegal mining | Patrika News
लखनऊ

सीबीआई छापेमारी पर बी. चंद्रकला ने तोड़ी चुप्पी, कविता लिख कर कहा – ‘…जमीर जो कहे, वही कर’

आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

लखनऊFeb 08, 2019 / 09:56 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

सीबीआई छापेमारी पर बी. चंद्रकला ने तोड़ी चुप्पी, कविता लिख कर कहा – ‘…जमीर जो कहे, वही कर’

लखनऊ. आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन पर कविता पोस्ट की है जो चर्चा में है। इससे पहले में चन्द्रकला ने अपने लिंकडिन एकाउंट पर कविता पोस्ट की थी जो काफी वायरल हुई था। बता दें कि सीबीआई ने 5 जनवरी को चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की थी जिसके बाद अभी तक ईडी द्वारा पूछताछ जारी हैं।

आईएएस बी चंद्रकला ने लिंकडिन पर पोस्ट की गई कविता के अंत में छापे को चुनावी हथकंडा बताया है। अपनी इन पंक्तियों से उन्होंने जीवन जीने का तरीका भी समझाया है। उन्‍होंने लिखा है, “चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तों। आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हो, जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें।”

IAS b chandrakala की Linkedin पर पोस्ट-

मेरे प्यारे दोस्तों,
आज मैं आप से एक व्यंग्यात्मक कहानी ‘भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धरण साझा कर रही हूं:

“दोस्तो, भारतीय राजनीति ने फटे कुर्ते से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है, लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है।।

राजनीति ने हमें ‘ 0=100 जानें ‘ का गणित भी सिखाया ; कालेधन का सांप दिखाते-दिखाते , मदारी ने सौ जानें ले ली । राजनीति की कॉमेडी, असल में ट्रेजडी होती है ।।

आगे लेखक कहता है , हमारा देश गांधी का देश है , गांधी मतलब , लोकतंत्र की आंधी : बदलाव की हर पटकथा , जनसैलाब ही लिखती है ।।—-अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें,

” सुनो , ऐ सरकारें हत्यारी ,
तुम, जाने की, करो तैयारी ।।

कण-कण में हम आंधी हैं ,
हम भारत के, गांधी हैं ।।

लोकतंत्र का एक निशान ,
जन-गण-मन का करो, सम्मान ।।

लोकतंत्र की एक कसौटी ,
कण-कण फैले जीवन-ज्योति ।। “

” जमीर जो कहे, वही कर ,
जालिम कहां डरता है जो, तू किसी से डर ।।

हर तूफान को पता है, हम आसमान हैं,
वक्त की सीने पर मुकम्मल निशान हैं;

अपने रास्ते पर चल, हर रंग तेरी है,
ये धरती तेरी है, ये गगन तेरी है,
हर गुल तेरी है कि, ये गुलशन भी तेरी है ।।

जमीर जो कहे, वही कर ,
जालिम कहां डरता है जो, तू किसी से डर ।। “

lucknow
इससे पहले भी कविता की थी पोस्ट

इससे पहले भी लेडी सिंघम के नाम से जानी जेने वालीं आईएएस बी चंद्रकला ने लिंक्डइंन पर एक कविता शेयर की थी। हाल ही में अवैध खनन मामले में सीबीआई छापेमारी की रडार पर रही इस लेडी सिंघम ने कविता शेयर करते हुए कहा है कि नफरत और घृणा से जीवन दूषित होता है।
lucknow

Hindi News / Lucknow / सीबीआई छापेमारी पर बी. चंद्रकला ने तोड़ी चुप्पी, कविता लिख कर कहा – ‘…जमीर जो कहे, वही कर’

ट्रेंडिंग वीडियो