scriptUP Crime : सहारनपुर में तमंचे के बल पर लूट | UP Crime: Robbery at gunpoint in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

UP Crime : सहारनपुर में तमंचे के बल पर लूट

UP Crime : व्यापारी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। बदमाशों ने बाइक रुकवाई और कनपटी पर तमंचा तान दिया। इस तरह 25 हजार रुपये लूट लिए।

सहारनपुरJan 21, 2025 / 10:55 pm

Shivmani Tyagi

UP Crime

एसपी देहात सागर जैन

UP Crime : सहारनपुर में दुकानदार को लूट लिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने 25 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकले। पुलिस ने नाकाबंदी भी की लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका।

कनपटी पर तमंचा तानकर दिया वारदात को अंजाम

बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को नकुड़ में अंजाम दिया। यहां बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अघ्याना गांव के पास तमंचे के बल पर दुकानदार से 25 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव नठौड़ी के रहने वाले मनीष की केलजीएम इंटर कॉलेज मार्केट में दुकान है। सोमवार की शाम को मनीष दुकान बंद करके अपने नौकर गुड्डू के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे अघ्याना गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने इन्हे रुकने का इशारा किया। इन्होंने बाइक रोकी तो एक बदमाश ने तुरंत तमंचा तान दिया। इस तरह कनपटी पर तमंचा रखकर 25 हजार रुपये लूट लिए।

Hindi News / Saharanpur / UP Crime : सहारनपुर में तमंचे के बल पर लूट

ट्रेंडिंग वीडियो