scriptयूपी की बसों में पार्क जैसा एहसास, मिलेगी शुद्ध ऑक्सीजन, हाइड्रो फ्यूल से चलाने की तैयार | Hydro Fuel Buses in UP Qualities Facilities to Travel in India | Patrika News
लखनऊ

यूपी की बसों में पार्क जैसा एहसास, मिलेगी शुद्ध ऑक्सीजन, हाइड्रो फ्यूल से चलाने की तैयार

Hydrogen Fuel Bus यूपी मेंचलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल होगा। इसके जरिए पावर जनरेट किया जाता है। ये बस सर्वोत्म ईंधन से चलेगी, इससे केवल एक ही चीज का उत्सर्जन होगा वह है पानी। ये ईंधन परिवहन का सबसे पर्यावरण के अनुकूल साधन है।

लखनऊMay 06, 2022 / 02:37 pm

Karishma Lalwani

Hydrogen Fuel Cell Bus

Hydrogen Fuel Cell Bus

उत्तर प्रदेश में जल्द ही हाइड्रो फ्यूल बसें फर्राटा भरते दिखने वाली हैं। यह ऐसी बस होगी जो कम खर्च के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा भी देगी। पूरे देश में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। वहीं यूपी में सबसे पहले आगरा-नोएडा रूट से हाइड्रो फ्यूल बसों की शुरुआत होगी। इस बारे में मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके हाइड्रो फ्यूल से चलने वाली कार और यूपी को हाइड्रो फ्यूल से चलने वाली बसें मुहैया कराए जाने पर बात हुई। नतीजा यह निकला कि प्रदेश में जल्द ही हाइड्रो फ्यूल बसों की शुरूआत की जाएगी। फिलहाल यूपी में कुल पांच रूटों पर 2-2 बसों से शुरुआत होगी। इस बसों के चलने से रोजगार से रास्ते भी खुलेंगे।
दरअसल, ईंधन की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए रिसर्च एंड डेवल्पमेंट इनोवेशन करने वाली कंपनी सेंटियंट लैब्स ने भारत में बनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च की है। इसी की तर्ज पर यूपी में हाइड्रो फ्यूल बसों की शुरुआत होगी। हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद)-एनसीएल (राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला) और सीएसआईआर-सीईसीआरआई (केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान) के सहयोग से इस हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नलॉजी को विकसित किया गया है।
यह भी पढ़ें

लू और भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, राज्य के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

30 किलोग्राम में 450 किमी की रेंज

ये बस 30 किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन में 450 किमी की रेंज देती है। इसका ऑर्किटेक्चर मॉड्यूलर बेसिस पर होगा जिसका मतलब है कि ड्राइविंग रेंज और ऑपरेटिंग कंडीशन में जरूरत के अनुसार बदलाव किए जा सकेंगे। हाइड्रोजन ईंधन सेल टेक्नोलॉजी को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय रसायनिक प्रयोगशाला और केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान के सहयोग से विकसित किया गया है।
हाइड्रोजन और हवा के इस्तेमाल से चलेगी बस

हाइ़ड्रोजन फ्यूल बस बनाने के लिए हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल किया गया है। इसी के जरिये पॉवर जनरेट होगा। आगरा-नोएडा जैसे शहरों की आवोहवा सुधारने के लिए ये बसें ब्रम्हाशास्त्र साबित हो सकती हैं। वहीं इसके जरिए किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

School Timing: जल्दी फ्री हो जाएंगे बच्चे, बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

कैसे काम करेगी हाइड्रोजन बस

ये फ्यूल सेल वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन और इसके ईंधन टैंक में भरे हाइड्रोजन के बीच केमिकल रिएक्शन कराकर बिजली पैदा करते हैं। केमिकल रिएक्शन से इन दोनों गैस के मिलने से पानी और इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है।

Hindi News / Lucknow / यूपी की बसों में पार्क जैसा एहसास, मिलेगी शुद्ध ऑक्सीजन, हाइड्रो फ्यूल से चलाने की तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो