scriptDelhi आ रही ट्रेन हुई 13 घंटे लेट, AIIMS में इलाज के लिए जा रही बच्ची ने रास्ते में तोड़ा दम | Humsafar Express 02563 delayed by 13 hours child died due to health emergency | Patrika News
लखनऊ

Delhi आ रही ट्रेन हुई 13 घंटे लेट, AIIMS में इलाज के लिए जा रही बच्ची ने रास्ते में तोड़ा दम

ठंड और घने कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं लेकिन हालात तब गंभीर हो गए जब एक ट्रेन के 13 घंटे लेट होने की वजह से एक बच्ची की जान चली गई। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

लखनऊJan 06, 2025 / 05:54 pm

Prateek Pandey

humsafar express late news
बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों की समय सारिणी पूरी तरह से प्रभावित है। इसी दौरान, हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बच्ची की मौत ने इस स्थिति की भयावहता को उजागर किया। ऐशबाग स्टेशन पर जब रेलवे डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की, तब उसकी मौत की पुष्टि हुई। यह ट्रेन सुबह करीब 9:45 बजे ऐशबाग स्टेशन पहुंची थी।
यह भी पढ़ें

बांदीपोरा में शहीद पवन यादव का पार्थिव शरीर देर रात पहुंचेगा गांव, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

हमसफर एक्सप्रेस से इलाज कराने जा रहा था परिवार

परिवार दिल्ली एम्स में बच्ची का इलाज कराने जा रहा था। हमसफर एक्सप्रेस (02563) में सफर कर रहे यात्री ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर मदद के लिए ट्वीट किया गया था। इस पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एंबुलेंस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को भी सूचना दी गई थी, लेकिन मदद मिलने से पहले बच्ची की सांसें थम चुकी थीं।
यह भी पढ़ें

Valentine’s Day से पहले OYO का बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी अनमैरिड कपल को एंट्री

रास्ते में अचानक बिगड़ी तबीयत

मृत बच्ची देवरिया जिले की रहने वाली थी। उसके पिता सद्दाम का कहना है कि बच्ची की तबीयत रास्ते में अचानक बिगड़ गई। जब तक डॉक्टरों की टीम पहुंची, तब तक उसे बचाना संभव नहीं हो सका।

Hindi News / Lucknow / Delhi आ रही ट्रेन हुई 13 घंटे लेट, AIIMS में इलाज के लिए जा रही बच्ची ने रास्ते में तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो