scriptवोट‍िंग के बाद पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी भारी छूट, नए ऑफर का ऐलान | Huge discount on petrol diesel after voting new offer announced LKO | Patrika News
लखनऊ

वोट‍िंग के बाद पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी भारी छूट, नए ऑफर का ऐलान

23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल लेने पर तय रेट से 2 फीसद कम का भुगतान करना होगा। इस छूट का फायदा लेने के लिए एक जरूरी काम करना है। वह है वोटिंग। अगर आप वोटिंग करेंगे तो 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 2 फीसद कम का भुगतान करना होगा। जानें इसे लिए क्या करना होगा। और यह छूट कैसे मिल सकती है।

लखनऊFeb 22, 2022 / 11:57 pm

Sanjay Kumar Srivastava

petrol diesel price today: कच्चे में तेल के बावजूद नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

petrol diesel price today: कच्चे में तेल के बावजूद नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी। 23 फरवरी को पेट्रोल-डीजल पर शानदार ऑफर है। यह ऑफर सिर्फ चौथे चरण की वोटिंग वाले दिन के लिए है। सुबह 7 बजे से शाम‍ 6 बजे तक यह आफर वैल‍िड रहेगा। अब आप चौंक जाएंगे की आखिकार यह आफर है क्या। तो हम आप को बताते हैं कि 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल लेने पर तय रेट से 2 फीसद कम का भुगतान करना होगा। इस छूट का फायदा लेने के लिए एक जरूरी काम करना है। वह है वोटिंग। अगर आप वोटिंग करेंगे तो 23 फरवरी को पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 2 फीसद कम का भुगतान करना होगा। जानें इसे लिए क्या करना होगा। और यह छूट कैसे मिल सकती है।
डीजल-पेट्रोल पर 2 फीसद की छूट

दरअसल, लखनऊ में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वोट का न‍िशान द‍िखाने पर लोगों को डीजल-पेट्रोल पर 2 फीसद की छूट पर देने का न‍िर्णय क‍िया है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

किसान अब अनाज के साथ पैदा कर सकेंगे डीजल व पेट्रोल बढ़ेगी आय, यूपी में बड़े पैमाने पर एथेनॉल प्लांट की होगी स्थापना

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा ऑफर

पेट्रोल पंप मैनेजर सुनीता दीक्षित ने बताया, यह छूट लोगों को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मिलेगी। यह पहल लोगों को अच्छी लगी और इससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।’ विस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के अलावा तमाम व्यापारी संगठन और संस्थाएं मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today : यूपी के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग-अलग क्यों, जानें लखनऊ में आज का रेट

स्याही दिखाने पर छूट देने की घोषणा

प्रशासन की अपील पर कई संगठनों ने वोट की स्याही दिखाने पर छूट देने की घोषणा की है। लखनऊ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने मतदान चिह्न यानी अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर मतदान के दिन डीजल व पेट्रोल पर दो फीसद की छूट देने की घोषणा की है।

Hindi News / Lucknow / वोट‍िंग के बाद पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी भारी छूट, नए ऑफर का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो