scriptVivah Muhurat 2019 : 17 जनवरी से 14 मार्च तक गूंजेंगी शहनाई, जानें- 2019 में कब-कब है शुभ विवाह का मुहूर्त | hindu vivah shubh muhurat lagan date 2019 | Patrika News
लखनऊ

Vivah Muhurat 2019 : 17 जनवरी से 14 मार्च तक गूंजेंगी शहनाई, जानें- 2019 में कब-कब है शुभ विवाह का मुहूर्त

17 जनवरी से 14 मार्च तक हैं 33 लग्न का मुहूर्त, जानें- 2019 में hindu shubh vivah muhurat क्या है…

लखनऊJan 08, 2019 / 07:00 pm

Hariom Dwivedi

vivah muhurat 2019

17 जनवरी से 14 मार्च तक गूंजेंगी शहनाई, जानें- कब-कब है शुभ विवाह का मुहूर्त

लखनऊ. शादियों का मौसम (hindu vivah shubh muhurat 2019) शुरू होने वाला है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। 17 जनवरी से सहालग मतलब शादी-विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, जो 14 मार्च तक चलेगा। इस बीच 33 लग्न रहेंगी, जिनमें शादी-विवाह किये जा सकेंगे। राजधानी लखनऊ के वरदानी मंदिर के आचार्य नीरज व्यास बताते हैं कि सूर्य के मकर संक्रांति पर आते ही सूर्य भी उत्तरायण हो जाएंगे और शिशिर ऋतु भी शुरू हो जाएगी। मौजूदा संवत्सवर के जनवरी महीने में 11 लग्नें, फरवरी माह में 14 लग्नें और मार्च महीने में 08 दिन लग्न का मुहूर्त है।
आचार्य नीरज व्यास ने बताया कि 17 जनवरी को पहली वैवाहिक लग्न मिलेगी, जो 14 मार्च तक रहेगी। 14 मार्च के बाद खरमास शुरू हो जाएंगे। इसके बाद कोई मांगलिक कार्य नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा संवत्सर में 33 लग्न रहेंगी, जिनमें युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंध सकेंगे। आइए जानते हैं- किस किस तारीख को है लग्न? इस दिन बज सकेगा बैंड बाजा बारात…
जनवरी महीने में इस तारीख को लग्न
17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी।

फरवरी माह में इस तारीख को लग्न
1, 3, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 25, 26 और 28 फरवरी।
मार्च माह में इस तारीख को लग्न
2, 3, 7, 8, 9, 12, 13 और 14 मार्च।

Hindi News / Lucknow / Vivah Muhurat 2019 : 17 जनवरी से 14 मार्च तक गूंजेंगी शहनाई, जानें- 2019 में कब-कब है शुभ विवाह का मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो