scriptGovernment Holidays in 2022: नये साल में 100 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और बैंक, अक्टूबर में सबसे ज्यादा छुट्टी, देखें लिस्ट | Government Holidays list 2022 bank offices close for more than 100 day | Patrika News
लखनऊ

Government Holidays in 2022: नये साल में 100 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और बैंक, अक्टूबर में सबसे ज्यादा छुट्टी, देखें लिस्ट

Government Holidays in 2022: नये साल में 24 सार्वजनिक और 29 निर्बंधित अवकाश जारी किए गए हैं। यानि कुल मिलाकर 53 दिन सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। वहीं अगर इनमें रविवार की छुट्टियाँ जोड़ लें तो 2022 में कुल 52 रविवार पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में पड़ रही हैं। इस महीने कुल मिलाकर 9 छुट्टियाँ पड़ रही हैं।

लखनऊDec 26, 2021 / 09:06 am

Vivek Srivastava

holidays.jpg
Government Holidays in 2022: ये साल बीतने को है और 2022 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष यानि 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। 2022 में 24 सार्वजनिक और 29 निर्बंधित अवकाश जारी किए गए हैं। यानि कुल मिलाकर 53 दिन सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। वहीं अगर इनमें रविवार की छुट्टियाँ जोड़ लें तो 2022 में कुल 52 रविवार पड़ रहे हैं। दोनों को मिला दें तो करीब 105 दिन हो रहे हैं, मगर 4 छुट्टियाँ रविवार को भी पड़ रही हैं, इसलिए 101 दिन ही कार्यालय बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

अब 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टी, कैलेंडर जारी

महीने के हिसाब से छुट्टियों की बात करें तो सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में पड़ रही हैं। इस महीने कुल मिलाकर 9 छुट्टियाँ पड़ रही हैं। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियाँ शामिल नहीं हैं। वहीं पाँच महीने ऐसे हैं जिनमें सिर्फ एक-एक छुट्टियाँ ही हैं। ये महीने हैं जून, जुलाई, सितंबर, नवंबर और दिसंबर। आइये एक नज़र डालते हैं किस महीने कितनी और कौन सी छुट्टियाँ पड़ रही हैं।
जनवरी में पड़ने वाली छुट्टियाँ

फरवरी में पड़ने वाली छुट्टियाँ

मार्च में पड़ने वाली छुट्टियाँ

अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियाँ

मई में पड़ने वाली छुट्टियाँ

जून में पड़ने वाली छुट्टी
जुलाई में पड़ने वाली छुट्टी

अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियाँ

सितंबर में पड़ने वाली छुट्टी

अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियाँ

नवंबर में पड़ने वाली छुट्टी

दिसंबर में पड़ने वाली छुट्टी
शनिवार और रविवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ

शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होने से छुट्टियों का कोई मतलब नहीं रह जाता और वो छुट्टी खराब हो जाती है। 2022 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार भी कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ रही हैं।
शनिवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ

रविवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ

Hindi News / Lucknow / Government Holidays in 2022: नये साल में 100 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और बैंक, अक्टूबर में सबसे ज्यादा छुट्टी, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो