scriptरसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन | Garlic sold at Rs 500 per kg in retail market | Patrika News
लखनऊ

रसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

-फसल कम, मांग ज्यादा की वजह से बढ़े दाम, आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर।
 

लखनऊFeb 16, 2024 / 09:06 am

Ritesh Singh

 जेब और खाने की थाली पर असर

जेब और खाने की थाली पर असर

लहसुन की लगातार बढ़ रहीं कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ रखा है। फुटकर बाजारों में जो लहसुन जनवरी माह में 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा था। फरवरी में उसी लहसुन के दाम 500 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। लहसुन के साथ ही अदरक के दाम भी कम नहीं हो रहे हैं। जबकि नई अदरक भी बाजार में आ गयी है। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक नई फसल आने के बाद कीमत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है।
रसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन
चौक के एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि पिछले वर्ष लहसुन की कीमत बाजार में बेहद कम मिली थी, इस वजह से किसानों ने इस साल लहसुन का उत्पादन बीते वर्ष की तुलना में कम कर दी। है। यही कारण है कि बाजार में लहसुन की कमी हो गई। इस कारण लहसुन की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।
रसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी बताते हैं कि लहसुन एमपी और राजस्थान से आता है। सबसे ज्यादा लहसुन राजस्थान के टोंक से आता है। पिछले साल लहसुन का दाम इतना गिर गया था कि किसान से लेकर आढ़ती तक के पसीने छूट गये थे। जिसके चलते इस बार कम किसानों ने फसल की। फसल कम और मांग ज्यादा होने के कारण दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / रसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

ट्रेंडिंग वीडियो