scriptझलकारीबाई अस्पताल में लगी आग, दो मासूमों की हालत गंभीर | Fire Broke out in jhalkari bai hospital lucknow | Patrika News
लखनऊ

झलकारीबाई अस्पताल में लगी आग, दो मासूमों की हालत गंभीर

आग लगने से दो नवजात बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम राजशेखर, सीएमओ एसएनएस यादव सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

लखनऊMar 31, 2016 / 10:05 am

Rohit Singh

jhalkari bai hospital lucknow

jhalkari bai hospital lucknow

लखनऊ. हजरतगंज इलाके में स्थित वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल के प्रथम तल पर बुधवार शाम शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। बच्चा वार्ड में आग लगने से हड़कंप मच गया। वार्ड में नौ नवजात शिशु और तीमारदार मौजूद थे।
आग लगने से दो नवजात बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। मौके पर डीएम राजशेखर, सीएमओ एसएनएस यादव सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। जब शार्ट सर्किट से एसएनसीयू में आग लग गयी। आग लगने के दौरान वार्ड एक में 10 बच्चे और वार्ड दो में 15 बच्चे भर्ती थे। आग केग्ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में मासूमों और उनके तीमारदारों को वार्ड से समय रहते निकाल लिया। मौके पर मौजूद वाहन चालक प्रेम शंकर ने अस्पताल में मौजूद फायररोधी उपकरण से आग को नियंत्रण किया।कुछ ही देर में मौके पर दमकल विभाग की दो गाडिय़ां पहुंच गई थीं। फायर कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर चिकित्सालय के सीएमएस आनन्द श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
टल गया बड़ा हादसा

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। चिकित्सल के चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। कहीं आग की चपेट में पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा ह्यहो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान अस्पताल के वार्ड एनआईसीयू में लगभग नवजात बच्चों के अलावा लगभग 70 से अधिक तीमारदार भी थे।

Hindi News / Lucknow / झलकारीबाई अस्पताल में लगी आग, दो मासूमों की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो