नौकरी के बदले कॉम्प्रोमाइज शिकायतकर्ता महिला कर्मचारी का आरोप है कि शाह आलम ने उसे कंपनी में 40 हजार रुपये तनख्वाह पर नौकरी देने का वादा किया था। नौकरी मिल भी गई। लेकिन इसके बाद आलम ने उसे वीडियो कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि एक दिन आलम ने उसे घर पर बुलाया और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर यह बहाना दिया कि वह उसकी लॉयल्टी चेक कर रहे थे। युवती का कहना है कि दोबारा दफ्तर जाना शुरू किया तो और भी लड़कियों का शारीरिक शोषण करने का पता चला।
टैक्स चोरी में गोलमाल का भी आरोप पीड़िता का कहना है कि कंपनी में काम करने के दौरान उसने शाह आलम पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसे आलम के टैक्स चोरी में फ्रॉड की बात भी पता लगी। एफआईआर के मुताबिक, शाह आलम पर टैक्स चोरी का भी आरोप है। वह जिस कंपनी के मालिक हैं वहां फ्लैटों में खरीद-फरोख्त में टैक्स पेमेंट के दौरान गोलमाल किया जाता है। संबंधित कंपनी में जिन फ्लैटों की कीमत एक करोड़ 40 लाख और दो करोड़ 19 लाख है, उनकी रजिस्ट्री में कीमत 70 और 85 लाख लिखी गई है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इसके खिलाफ आवाज उठायी, तो एचआर मैनेजर को उसके घर भेजकर शाह आलम ने उससे संबंध बनाने की बात कही। पीड़िता ने उन्हें टपककर भगा दिया।
नौकरी से निकालने की धमकी महिला कर्मचारी का आरोप है कि शाह आलम ने लगातार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकालने की धमकियां मिलने लगीं। इसी साल 13 जनवरी को पीड़िता ने मौखिक रूप से शाह आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अगले दिन शाह आलम ने उसे नौकरी से निकलवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।