त्योहारों पर मुसाफिरों को मिलेगी राहत: रेलवे ने चलाईं विशेष स्पेशल ट्रेनें
04624 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17 नवंबर को संचालित होगी। यह ट्रेन वाराणसी से होकर लखनऊ, रायबरेली, और प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी। इसके अलावा, 04080 दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी, और वापसी में 04079 वाराणसी-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को संचालित होगी।
लखनऊ के रास्ते वाराणसी, कटरा और चंडीगढ़ के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू इसी प्रकार, 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24, 31 अक्टूबर और 7, 14 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी, और वापसी में 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर, 1, 8, 15 नवंबर को हर शुक्रवार को चलेगी।
इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षण की सुविधा मिलेगी और सफर के दौरान भीड़भाड़ से बचने में मदद मिलेगी। रेलवे के इस कदम से त्योहारों के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम होगा।