scriptकोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़ रुपए | Donation for coronavirus patients in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़ रुपए

– इस तरह की नेक पहल से कोरोना के देंगे मात
– आप भी आएं आगे बांटें सेनिटाइजर और मास्क
– अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडेय ने दिए 50 लाख
– डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए एक करोड़
– अनुप्रिया पटेल ने भी अपनी निधि से 25 लाख देने का किया ऐलान
– बस्ती सांसद, हरीश द्विवेदी ने 20 लाख, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने दिये दस लाख
– संतकबीरनगर से सपा नेता ने भी दिये पचास हजार

लखनऊMar 24, 2020 / 10:15 am

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़

कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़

लखनऊ. देश में कोराना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जनता को उम्मीद थी कि नेता, कारोबारी और एनजीओ समेत तमाम क्षेत्र से लोग इस बीमारी से निपटने में मदद के लिए आगे आएंगे। जिसकी शुरुआत भी हो गई। कोरोना संकट से निपटने में लगी यूपी सरकार की मदद को कई सांसद, एमएलसी और संगठन सामने आने लगे हैं। सबसे पहले मदद के सिए जो हाथ आगे आया वह है अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे का। जिन्होंने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने की पेशकश की। रितेश पांडे के अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपना एक महीने का वेतन और अपनी निधि से एक करोड़ रुपए मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, दवाइयां और दूसरे सामान खऱीदजने के लिए दिये। मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने 25 लाख, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने 20 लाख और कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने भी अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए दिये। इसके अलावा संतकबीरनगर से सपा नेता जयराम पांडे ने जिले की जनता को कोरोना से बचाव के लिए पचास हजार रुपये दिये।
बसपा सांसद ने दिये 50 लाख

कोरोना वायरस से जंग लड़ रही यूपी सरकार की मदद के लिए अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख देने की पेशकश की। उन्होंने अम्बेडकरनगर और अयोध्या के डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा। उन्होंने यह धनराशि अम्बेडकरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए तत्काल आगणन बनाने के लिए कहा है। इसके बाद ही धन निर्गत किया जाएगा। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण की खरीद के लिए डीएम से आगणन बनाने के लिए कहा है। अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र में अकबरपुर, जलालपुर, कटेहरी, टांडा और गोशाइगंज विधानसभा शामिल हैं।
डिप्टी सीएम ने दिये एक करोड़ और एक माह का वेतन

वहीं यूपी क उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपना एक महीने का वेतन और अपनी नविधायक निधि से एक करोड़ रुपए मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर दवाइंया और दूसरा सामान खरीदने के लिए दिये हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश सरकार के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने अपनी निधि से सीएम कोष में मदद की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना महामारी से लड़ने वाले कर्मवीरो, सेना के जवानों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन और जो लोग भी समाज की सेवा में समर्पित भाव से लगे हैं, उनको धन्यवाद भी दिया है।
अनुप्रिया ने दिये 25 लाख

अपना दल (एस) की अध्यक्ष और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख देने का एलान किया है। अनुप्रिया ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना से रोकथाम और बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दवा आदि उपलब्ध कराने के लिए उनकी सांसद निधि से अविलंब 25 लाख रुपए स्वीकृत कराएं। इसके अलावा भविष्य में और धनराशि की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि धनराशि तत्काल स्वीकृत कराई जा सके। उनका कहना है कि हम सब को मिलकर कोरोना के खिलाफ यह जंग लड़नी है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि सभी मदद के लिए आगे आएं। आपको बता दें कि बीत दिनों अनुप्रिया पटेल ने कोरोना की आशंका से खुद को आइसोलेट (अलग) कर लिया था। वह राष्ट्रपति भवन और संसद में सांसद दुष्यंत सिंह से मिली थीं और दुष्यंत कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे। इसकी वजह से उन्होंने एहतियातन ऐसा कदम उठाया।
बस्ती सांसद ने की 20 की मदद

इसी तरह बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती के डीएम को पत्र लिख कर अपनी निधि से 20 लाख देने को कहा है। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए संबंधित सामग्री जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, दवा व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मैंने सांसद निधि के वर्ष 2018-19 से अविलंब 20 लाख मंजूर करने को कहा है। जिससे जल्द से जल्द लोगों की मदद की जा सके। बस्ती की महादेवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रवि सोनकर ने भी अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि इस महामारी से समूचा प्रदेश जूझ रहा है। ऐसे में एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के चलते वह अपना योगदान कर रहे हैं।
एमएलसी दीपक सिंह ने दिये 10 लाख

अमेठी निवासी कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी सीडीओ को पत्र लिखकर अपनी निधि से सभी विकासखंडों में समान रूप से मास्क और सैनिटाइजर बांटने के लिए 10 लाख रुपए जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्तर में लिखा है कि कोरोना से लड़ने के लिए क्षेत्र में किसी तरह के साधनों की कमी नहीं रहनी चाहिए। ऐसे में मदद के लिए क्षेत्र के बाकी लोगों को भी आगे आना चाहिये।
ट्रस्ट ने भी बढ़ाए हाथ

इन सबके अलावा सुल्तानपुर का कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट शहर के बाहर अपनी लगभग 120 एकड़ जमीन को कोरोना मरीजों के आइसोलेशन के लिए देने को तैयार है। इस संबंध में ट्रस्ट के सचिव विनोद सिंह ने सुल्तानपुर के डीएम को पत्र लिखा है कि वहां प्राध्यापकों, विद्यार्थियों या कर्मचारियों के सिवा अन्य नागरिकों का आवागमन शून्य है। कैंपस में 130 कमरों का छात्रावास है और मेस की सेवा भी उपलब्ध है। इस समय कैंपस को शासकीय निर्देशों के अनुरूप खाली करा लिया गया है। छात्रों को घर भेज दिया गया है। यदि जनपद प्रशासन को आइसोलेशन जैसी सुविधाओं के लिए कैंपस और उसमें उपलब्ध सुविधाओं की किंचित मात्र भी आवश्यकता महसूस हो तो हम संकल्प के साथ तत्पर हैं।

Hindi News / Lucknow / कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो