scriptलोहिया संस्थान में डॉक्टरों का चमत्कार: बच्चे के हाथ से लोहे का बल्लम निकालकर बचाई जान | Doctor Lohia Institute perform complex surgery to save baby hand, remove iron rods | Patrika News
लखनऊ

लोहिया संस्थान में डॉक्टरों का चमत्कार: बच्चे के हाथ से लोहे का बल्लम निकालकर बचाई जान

Lohia Institute : इंदिरा नगर के 12 वर्षीय विकास की पतंग लूटने की कोशिश में एक गंभीर दुर्घटना हो गई, जिसमें उसके हाथ में लोहे का बल्लम आर-पार हो गया। लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर बच्चे के हाथ को बचा लिया और सफलतापूर्वक लोहे का बल्लम निकाला।

लखनऊAug 30, 2024 / 11:10 am

Ritesh Singh

LohiaInstitute Successful Surgery

LohiaInstitute Successful Surgery

इंदिरानगर के आम्रपाली चौराहा निवासी 12 वर्षीय विकास बुधवार को पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था, तभी वह लोहे के गेट पर चढ़ गया। अचानक पैर फिसलने के कारण, विकास का हाथ गेट में लगे लोहे के धारदार बल्लम में फंस गया। बल्लम हाथ को चीरते हुए आर-पार हो गया, जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने तुरंत बच्चे को लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

Juhu Beach Ayodhya: अयोध्या में जल्द बनेगी मुंबई के जुहू जैसी ‘राम की पैड़ी चौपाटी’, योगी सरकार ने दी मंजूरी

Lohia Institute Successful Surgery
Lohia Institute Successful Surgery

जटिल सर्जरी और सफल परिणाम

सर्जरी विभाग के डॉ. रुद्रमणि की टीम ने मरीज को भर्ती करने के बाद हाथ की स्थिति का जायजा लिया। हाथ में गहरी चोट और लोहे के धंसने से जहर फैलने की संभावना थी, इसलिए डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का निर्णय लिया। एनस्थीसिया विभाग के डॉ. अनुराग अग्रवाल की टीम ने बच्चे को बेहोशी दी, जबकि सर्जरी टीम में डॉ. रूद्रमणि, डॉ. हरेंद्र पंकज, डॉ. पायल चौधरी, और डॉ. विकास सिंह ने ढाई घंटे की सर्जरी के बाद बच्चे के हाथ से लोहे का बल्लम सफलतापूर्वक निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Express: 1 सितंबर से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू! रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

बच्चे की हालत स्थिर

सर्जरी के बाद बच्चे का हाथ पूरी तरह ठीक है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर उपचार और टीम के समर्पण ने बच्चे के हाथ को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Lohia Institute Successful Surgery
Lohia Institute Successful Surgery

Hindi News / Lucknow / लोहिया संस्थान में डॉक्टरों का चमत्कार: बच्चे के हाथ से लोहे का बल्लम निकालकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो