सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के अनुसार, नए कोरोना मरीज सिविल लाइंस, सरायं तिलसहरी खुर्द, कैन्ट, पीएसी लेन, जरौली, पटेल नगर, शुक्लागंज, पनकी, नौबस्ता, कौशलपुरी, स्वरूप नगर, भागवतपुर, कल्याणपुर में मिले हैं। हालांकि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे पांच मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि सभी मरीज स्वस्थ हैं। सभी को दवाएं दी गई है। उन्हें आइसोलेट होने के लिए कह दिया गया है। इस समय हर किसी को मास्क लगाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े –
बारात ले जाने के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन, लोगों के लिए IRCTC का बड़ा प्लान कोरोना एक नजर में -कानपुर में बीते 11 दिन से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।
-11 दिन पहले सिर्फ 6 मरीज रहे लेकिन शनिवार तक कोरोना एक्टिव केस 49 हो गए । -इस समय सभी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, 29 संक्रमित युवा हैं। -स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की रिपोर्ट में कानपुर में कोरोना केस मुम्बई और दिल्ली से आ रहे हैं।
-अपर निदेशक डॉ.जीके मिश्र ने मास्क को अनिवार्य करने की एडवाइजरी जारी कर दी है। -कानपुर में कोरोना के डेडीकेटेड हॉस्पिटल खत्म हो गए हैं। कहीं पर कोरोना मरीजों के फिलहाल अलग कोविड हॉस्पिटल नहीं हैं।
-कानपुर में कोरोना की डबल डोज 25 लाख को ही लग चुकी है। -9.42 लाख लोगों ने अभी तक डबल डोज नहीं लगवाई है -12-14 और 14-18 तक के 4.94 लाख बच्चों को सिंगल डोज लग चुकी है जबकि 2.49 लाख को सेकेंड डोज लगाई जानी है।
-29 लाख में कानपुर में 18-59 वर्ष के लोगों ने निजी सेन्टरों में मात्र 9897 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। -4 लाख बुजुर्ग में 1.79 लाख और 70 हजार में 14 हजार फ्रंटलाइन वर्करों ने सरकारी सेन्टरों में अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है।