ये भी पढ़ें- यूपी में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, सीएम योगी ने कहा – एक भी नागरिक इससे वंचित न रहे आज आए 12,547 मामले- यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 12,547 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 28,404 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। लेकिन मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 17,238 मौतें हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- नदियों में शव प्रवाह को लेकर सीएम योगी सख्त, एसडीआरएफ व जल पुलिस करेगी निगरानी, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई ब्लैक फंगस के लेकर निर्देश- मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। प्रदेश के अस्पतालों के डॉक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाइयों का इंतजाम होना चाहिए। साथ ही, जनपदों में चिकित्सकों को भी इस संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।