scriptCMO Transfer: नहीं थम रही तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार, यूपी में आठ सीएमओ के ट्रांसफर | CMO Transfer Eight CMO transferred in UP, the speed of the transfer express is not stopping | Patrika News
लखनऊ

CMO Transfer: नहीं थम रही तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार, यूपी में आठ सीएमओ के ट्रांसफर

CMO Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमें में ताबड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस चल रही है। गुरुवार को 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गये हैं। देखिए लिस्ट:

लखनऊJul 18, 2024 / 08:06 pm

Prateek Pandey

CMO Transfer in UP

CMO Transfer in UP

CMO Transfer: उत्तर प्रदेश में आठ सीएमओ के तबादले किए गए हैं। डॉ अखिलेश मोहन को सीएमओ गाजियाबाद बना दिया गया है वहीं डॉ अच्युत नारायण प्रसाद सीएमओ प्रतापगढ़ बनाए गए हैं। इसके साथ ही डॉ संजय कुमार को सीएमओ कौशांबी नियुक्त किया गया है।
डॉ तीरथ लाल बागपत के सीएमओ बनाए गए। डॉ अशोक कुमार सीएमओ आजमगढ़ बनाए गए। डॉ प्रवीण कुमार को सीएमओ सहारनपुर और डॉ अशोक कुमार कटारिया को सीएमओ मेरठ नियुक्त किया गया है। डॉ. दिलीप सिंह को महाराजगंज का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
CMO Transfer In UP

7 सीएमओ हटाए गए

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शदाता, मंडलीय चिकित्सालय, मुरादाबाद, कौशांबी के सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय गाजियाबाद, महावीर सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत, इंद्र नारायण तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, नीना वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज को संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / CMO Transfer: नहीं थम रही तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार, यूपी में आठ सीएमओ के ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो