scriptकोरोना कंट्रोल करने में सफल रहा सीएम योगी का ट्रिपल टी मॉडल | CM yogi triple t model helped to control covid | Patrika News
लखनऊ

कोरोना कंट्रोल करने में सफल रहा सीएम योगी का ट्रिपल टी मॉडल

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस को नियंत्रण करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) मॉडल खूब काम आया है।

लखनऊJun 03, 2021 / 03:04 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस को नियंत्रण करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) मॉडल खूब काम आया है। पांच करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला यूपी, देश का अकेला राज्य बन गया है। यूपी देश का अकेला राज्य है जिसने सर्वाधिक टेस्ट किए और सबसे तेजी से कोरोना को कंट्रोल करने में सफलता पायी। पिछले 24 घंटे में यूपी ने 3,40,000 टेस्ट किए, जिसमं केवल 1200 जांच पॉजिटिव आई। लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में अब 25,500 एक्टिव केस हैं। यूपी में रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत है। यूपी ने अपने अधिकतम स्तर (कोरोना इंफेक्शन) से 94 प्रतिशत सक्रिय मामले कम करने में सफलता पाई है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने शुरू किया ‘टीका जीत का’ महाअभियान, कहा- कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हो रही

इसलिए यूपी माडल है सराहनीय
1. दिल्ली महाराष्ट समेत कई राज्यों ने लगाया संपूर्ण लाकडाउन जबकि यूपी में केवल आंशिक कोरोना कर्फ्यू ही लगाया गया। सावधानी के साथ चलने दी गयीं सभी सामाजिक व आर्थिक गतिविधियां
2. जीवन के साथ जीविका को भी सुरक्षित रखने में रहा सफल।

3. कृषि, मंडी, निर्माण कार्य, उद्यम- सभी को कोरोना प्रोटोकाल के साथ सुचारु रूप से चलाया गया

4. सभी उद्यम इकाइयों की कोविड हेल्प डेस्क औऱ कोविड केयर सेंटर के साथ आर्थिक गतिविधियां जारी रखने में सफलता प्राप्त की।
5. WHO , नीति आयोग और मुंबई हाई कोर्ट ने की सराहना

ये भी पढ़ें- छोटा इमामबाड़ा बना टीकाकरण केन्‍द्र, अल्‍पसंख्‍यक समुदाय ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

सरकार ने किसानों का रखा विशेष ध्यान-
सरकार द्वारा पेराई सत्र 2019-20 में रू.35,898.85 करोड़, 2018-19 में रू.33,048.06 करोड़, 2017-18 के रू.35,442.14 करोड़ का भुगतान कराने के साथ-साथ पूर्व पेराई सत्रों का रू.10,661.09 करोड़ सहित अब तक कुल रू.Rs.1,36,098.79 करोड़ गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान कराया जा चुका है।

Hindi News / Lucknow / कोरोना कंट्रोल करने में सफल रहा सीएम योगी का ट्रिपल टी मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो