ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने शुरू किया ‘टीका जीत का’ महाअभियान, कहा- कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हो रही इसलिए यूपी माडल है सराहनीय 1. दिल्ली महाराष्ट समेत कई राज्यों ने लगाया संपूर्ण लाकडाउन जबकि यूपी में केवल आंशिक कोरोना कर्फ्यू ही लगाया गया। सावधानी के साथ चलने दी गयीं सभी सामाजिक व आर्थिक गतिविधियां
2. जीवन के साथ जीविका को भी सुरक्षित रखने में रहा सफल। 3. कृषि, मंडी, निर्माण कार्य, उद्यम- सभी को कोरोना प्रोटोकाल के साथ सुचारु रूप से चलाया गया 4. सभी उद्यम इकाइयों की कोविड हेल्प डेस्क औऱ कोविड केयर सेंटर के साथ आर्थिक गतिविधियां जारी रखने में सफलता प्राप्त की।
5. WHO , नीति आयोग और मुंबई हाई कोर्ट ने की सराहना
ये भी पढ़ें- छोटा इमामबाड़ा बना टीकाकरण केन्द्र, अल्पसंख्यक समुदाय ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा सरकार ने किसानों का रखा विशेष ध्यान-सरकार द्वारा पेराई सत्र 2019-20 में रू.35,898.85 करोड़, 2018-19 में रू.33,048.06 करोड़, 2017-18 के रू.35,442.14 करोड़ का भुगतान कराने के साथ-साथ पूर्व पेराई सत्रों का रू.10,661.09 करोड़ सहित अब तक कुल रू.Rs.1,36,098.79 करोड़ गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान कराया जा चुका है।