scriptसीएम योगी ने स्कूल खोलने को लेकर जारी किए आदेश, पढ़ाई के लिए बनाए नियम | CM yogi instructions over schools reopening in UP | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने स्कूल खोलने को लेकर जारी किए आदेश, पढ़ाई के लिए बनाए नियम

– यूपी में खुल गए कोचिंग सेंटर्स, एक सितम्बर से 6वीं से 8वीं तक के भी खुलेंगे सभी स्कूल

लखनऊAug 12, 2021 / 04:17 pm

Abhishek Gupta

school reopen

UP Schools

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामले कम होता देख यूपी में कोचिंग सेंटर्स (Coaching Centres) खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। गुरुवार से कोविड नियमों (Covid Rules) के साथ इस पर अमल किया गया। इसके साथ ही जूनियर हाइस्कूल (Junior Schools) के विद्यार्थियों की स्कूल परिसर में कक्षाएं लगाने के भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आदेश दिए गए हैं। पहले कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्देश थे।अब इसी क्रम में कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी दो पालियों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाओं में बैठाया जाएगा। सभी बोर्ड के विद्यालयों को कोविड हेल्प डेस्क शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। अब केवल प्राइमरी स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- यूपी के परिषदीय स्कूलों की किताबों के बदले नाम, कोर्स में बदलाव नहीं

परिस्थितियों का करें आकलन: सीएम
टीम-9 संग बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बोर्ड के विद्यालयों को दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों का आकलन किया जाए, जिससे सभी विद्यालयों में आगामी एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सके।
कंटेनमेंट जोन से बार कोचिंग की इजाजत-
जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित कोचिंग सेंटर्स खोले जा सकते हैं। इसमें कोचिंग संस्थानों को प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना करनी होगी। बताया गया कि साप्ताहिक लॉकडाउन रविवार को छोड़कर हफ्ते के सभी छह दिनों में कोचिंग संस्थान खुल सकेंगे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने स्कूल खोलने को लेकर जारी किए आदेश, पढ़ाई के लिए बनाए नियम

ट्रेंडिंग वीडियो