scriptयूपी के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की डेटशीट जारी की | CBSE released datesheet of term 2 for class 10th and 12th | Patrika News
लखनऊ

यूपी के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की डेटशीट जारी की

CBSE released datesheet उत्तर प्रदेश के सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 के टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 डेटशीट का इंतजार अब खत्म हुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए दिनांक पत्र (डेटशीट) जारी की है।

लखनऊMar 13, 2022 / 09:35 am

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की डेटशीट जारी की

यूपी के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की डेटशीट जारी की

उत्तर प्रदेश के सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 के टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 डेटशीट का इंतजार अब खत्म हुआ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए दिनांक पत्र (डेटशीट) जारी की है। सीबीएसई कक्षा 10 और 12 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। पहले टर्म की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सीबीएसई अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा एकल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी।
चूंकि महामारी के कारण स्कूल बंद हो गए थे, सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों के लिए दो पेपर के बीच अधिक अंतराल रखा है। एक बयान में सीबीएसई बोर्ड ने कहा, परीक्षाओं के बीच अंतराल इसलिए रखा गया है, ताकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड ने यह भी कहा कि डेटशीट तैयार करते समय जीई-मेन समेत अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले टर्म की परीक्षा तिथि घोषित

मार्कशीट टर्म-2 परीक्षा के बाद होगी जारी

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की टर्म-1 परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर, 2021 से 11 दिसंबर, 2021 तक किया था। वहीं, बारहवीं की परीक्षा 1 दिसंबर, 2021 से लेकर 22 दिसंबर, 2021 तक हुई थी। परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। सीबीएसई ने दसवीं कक्षा को लेकर जारी किए गए अपने सर्कुलर ने बताया है कि यह परिणाम छात्रों के केवल थ्योरी परीक्षा में प्रदर्शन पर आधारित है। इसलिए छात्रों का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। छात्रों को मार्कशीट टर्म-2 परीक्षा के बाद जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2022 : पुरानी कॉपी से कराई जाएगी यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाएं

बारहवी के टर्म-1 परीक्षा परिणाम शीघ्र

सीबीएसई की ओर से कक्षा बारहवी के टर्म-1 परीक्षा के परिणाम अब किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। सीबीएसई ने अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

Hindi News / Lucknow / यूपी के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की डेटशीट जारी की

ट्रेंडिंग वीडियो