scriptबुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी कुशीनगर से सीधे लुम्‍ब‍िनी पहुंचेंगे, भारत-नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था टाइट | Buddha Purnima PM Modi Lumbini Kushinagar India Nepal security tight | Patrika News
लखनऊ

बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी कुशीनगर से सीधे लुम्‍ब‍िनी पहुंचेंगे, भारत-नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था टाइट

PM Modi visit Lumbini on Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा पर 16 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल में भगवान बु्द्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाएंगे वहां महामाया मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ पूजा-अर्चना करेंगे और बुद्ध स्मारक समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से कुशीनगर पहुंचेंगे। फिर हेलीकाप्टर से लुंबिनी जाएंगे।

लखनऊMay 09, 2022 / 05:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

PM Modi

PM Modi

बुद्ध पूर्णिमा पर 16 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल में भगवान बु्द्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाएंगे वहां महामाया मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ पूजा-अर्चना करेंगे और बुद्ध स्मारक समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से कुशीनगर पहुंचेंगे। फिर हेलीकाप्टर से लुंबिनी जाएंगे। लुम्बिनी में पीएम के लिए चार हेलीपैड बना लिए गए हैं। नेपाली सेना व पीएम के विशेष सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। लुम्बिनी में चार लेयर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। सबसे बाहर नेपाल पुलिस, फिर नेपाल आर्म्स और फिर नेपाली सेना रहेगी। चौथे लेयर में भारतीय प्रोटेक्शन गार्ड रहेंगे। नेपाल गृह मंत्रालय करीब एक हजार सुरक्षा जवानों की लुम्बिनी में तैनाती कर रहा है।
टाटा सफारी जैमर रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री के काफिले में दो बख्तरबंद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान, छह बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और एक मर्सिडीज बेंज के साथ एम्बुलेंस सहित एक दर्जन से अधिक वाहन भारत से नेपाल पहुंचेंगे। एक टाटा सफारी जैमर भी काफिले के साथ होगा जो हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेगा।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

लुम्बिनी में अलर्ट

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर अभी से भारत और नेपाल में अलर्ट जारी हो गया है। भारतीय और नेपाली खुफिया विभाग तैनात हो गए हैं। लुम्बिनी एरिया के सभी मठों के कर्मचारियों का डिटेल लेने के साथ एक-एक चीज पर बारीक नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

बुद्ध जयंती चार दिन होगी

लुंबिनी में भगवान बुद्ध की 2566 जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। कहा गया कि बुद्ध जयंती, वैशाख दिवस और लुंबिनी दिवस बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के दिन भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Hindi News / Lucknow / बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी कुशीनगर से सीधे लुम्‍ब‍िनी पहुंचेंगे, भारत-नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था टाइट

ट्रेंडिंग वीडियो