scriptहरियाणा चुनाव में भी जीरो सीट पर सिमटी बसपा, मायावती ने आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ? | BSP got zero seats in Haryana Election Mayawati says Jats of Haryana should change their casteist mentality like UP | Patrika News
लखनऊ

हरियाणा चुनाव में भी जीरो सीट पर सिमटी बसपा, मायावती ने आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं।

लखनऊOct 09, 2024 / 08:05 am

Anand Shukla

BSP got zero seats in Haryana Election Mayawati says Jats of Haryana should change their casteist mentality like UP

हरियाणा चुनाव में बसपा के शून्य पर सिमटने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं कि यूपी की तरह हरियाणा के जाट अपनी जातिवादी मानसिकता बदलें।

लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जीरो पर आउट हुई है। इसे लेकर बसपा मुखिया मायावती ने इसके लिए जाट समाज को जिम्मेदार ठराया है। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह हरियाणा के जाट समुदाय को भी अपनी जातिवादी मानसिकता को बदलना चाहिए।
बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव बीएसपी और इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा, लेक‍िन आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया, इससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अंतर से हार गए। हालांकि, बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।
उन्होंने कहा कि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए।
मायावती ने कहा, “मैं बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट करती हूं। साथ ही आश्वस्त करती हूं कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है, नया रास्ता निकलेगा।”
यह भी पढ़ें

अमेठी हत्याकांड पर गरमाई सियासत, मायावती ने सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीरो सीट पर सिमटी बसपा

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। बसपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। गठबंधन के तहत मायावती को 37 सीटें मिलीं थी। वहीं, आईएनएलडी ने 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। बसपा केवल एक विधानसभा सीट- अटेली पर टक्कर दे पाई। यहां बसपा उम्मीदवार अत्तर लाल को भाजपा की आरती सिंह राव ने 2500 वोटों से हराया। प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Hindi News / Lucknow / हरियाणा चुनाव में भी जीरो सीट पर सिमटी बसपा, मायावती ने आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?

ट्रेंडिंग वीडियो