शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान के पहले चरण तक उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 6,349 कॉलेजों के 5,57,383 छात्र-छात्राओं को वेबिनार, जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता के तहत जागरूक किया गया। अभियान के दूसरे चरण में योजनाओं को धरातल पर लाने का काम शुरू किया जाना है। इसमें माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें एक पोर्टल पर विभागों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी और फोटो अपलोड किए जाएंगे। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों की भागीदारी बढ़ाने और कौशल विकास विभाग महिलाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार से जोड़ा जाएगा।
बेटों की सोच में आएगा बदलाव योगी सरकार का यह निर्णय समाज में नई और अच्छी सोच को बढ़ावा दे सकता है। सरकार के इस फैसले से अभिभावकों में खुशी है। समाज सेविका वर्षा वर्मा ने कहा कि योगी सरकार का यह अहम फैसला है। इस निर्णय से बेटों की सोच में बदलाव आएगा और भारत की संस्कृति में जहां शक्ति की पूजा होती है वहां असल मायनों में अब बेटियों का सम्मान मिलेगा। यूपी सरकार के इस फैसले से छात्रों में संस्कार के बीज शिक्षा के जरिए बोए जाएंगे।