बॉलीवुड की ये हैं फेमस जोड़ियां, जिनकी दोस्ती आज भी है लोगों को लिए मिसाल
– आज है फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019)
– फ्रेंडशिप डे पर बात कुछ बॉलीवुड जोड़ियों की, जिनकी दोस्ती है मिसाल
– अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोस्ती के बॉलीवुड में चर्चे
– बॉलीवुड में शाहरुख खान (Sharukh Khan) और करन जौहर (Karan Johar) की फ्रेंडशिप भी काफी फेमस
बॉलीवुड की ये हैं फेमस जोड़ियां, इनकी दोस्ती आज भी है लोगों को लिए मिसाल
लखनऊ. यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी…ये सिर्फ एक गाने की लाइनें नहीं बल्कि दिल को छू जाने वाले शब्द हैं। सच ही कहा गया की दोस्त बिना जिंदगी अधूरी है। दोस्ती को यादगार बनाने की लिए हर साल 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डेfriendship day मनाते हैं। कहते हैं बॉलीवुड में दो हिरोइन एक साथ ज्यादा समय तक नहीं रह सकतीं, लेकिन ये बात इन बॉलीवुड जोड़ियों ने झूठ साबित कर दी। आज फ्रेंडशिप डे 2019 (Friendship Day 2019) पर हम आपको बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियों (Bollywood Friends) से वाकिफ कराएंगे जिनके दीवाने यूपी वाले भी हैं। शाहरुख (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की दोस्ती पर बनी हिंदी मूवी कुछ कुछ होता है और शोले की जय और वीरू जैसी दोस्ती की कई कहानियां यूपी में देखने को मिलती हैं।
जैकलीन और सोनम की दोस्ती जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत फेमस हैं। ये दोनों स्टाइलिश दिवास साथ में ही शॉपिंग करती हुई नजर आती हैं कही घूमने भी जाना हो तो दोनों सहेलियों का साथ में ही प्लान बनता हैं। एक इंटरव्यू में जैकलीन ने कहाँ हैं कि सोनम मेरी 3 AM दोस्त हैं।
शाहरुख-काजोल शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं। इनकी जोड़ी बॉ़लीवुड में अलग मिसाल पेश करती है। यह बॉलीवुड की हिट (Bollywood Hits) जोड़ी भी है।
कुछ कुछ होता है, बनी मिसाल शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की दोस्ती पर बनी हिंदी फिल्म कुछ कुछ होता है काफी फेमस हुई। दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार मिला।
आलिया और वरुण की जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की दोस्ती भी इंडस्ट्री में काफी फेमस है। शाहरुख और करन भी पक्के दोस्त
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और करन जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के फेमस फ्रैॆंड्स हैं। बादशाह खान और करण जौहर की दोस्ती दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के वक्त की है। दोनों ने साथ मिलकर कई हिट्स मूवी दी हैं। शाहरुख और करण की दोस्ती आज भी काफी फेमस है।
अमिताभ और धर्मेंद्र जय-वीरू यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेन्द्र (Dharmendra) की दोस्ती भी एक मिसाल है। इनकी शोले मूवी खूब प्रसिद्ध है। करीना और अमृता अरोड़ा
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की दोस्ती पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी फेमस है। कुछ भी इवेंट हो या घर का कोई भी फंक्शन इन दोनों की उपस्थिति लगभग साथ देखी जाती है। पूरे बॉलीवुड में इन जैसी दोस्ती और किसी भी अभिनेत्रियों में कम ही देखने को मिलती है।
संजय और सलमान संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती बरसों से इंडस्ट्री में लोकप्रिय है।
Hindi News / Lucknow / बॉलीवुड की ये हैं फेमस जोड़ियां, जिनकी दोस्ती आज भी है लोगों को लिए मिसाल