scriptयूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला | BJP UP President Bhupendra Chaudhary told formula How to get BJP ticket in UP civic elections | Patrika News
लखनऊ

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला

यूपी में निकाय चुनाव 2022 (UP civic elections 2022) में भाजपा से टिकट पाने का आधार क्‍या होगा इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने चेताते हुए कहाकि…
 

लखनऊOct 09, 2022 / 11:38 am

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला

यूपी में निकाय चुनाव 2022 में अपनी जीत पक्की करने के लिए सभी पार्टियां मुस्तैद हो गईं है। तैयारी में जुटी हैं। निकाय चुनाव 2022 में भाजपा से टिकट पाने का आधार क्‍या होगा इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने चेताते हुए कहाकि, टिकट के लिए इधर उधर न दौड़ें टिकट तय करने का काम पार्टी करेगी। और न ही टिकट बांटने के फेर में पड़ें। तो सभी संभाल के रहें। भूपेन्‍द्र चौधरी के इस बयान के बाद पार्टी से टिकट पाने के लिए हाथ पैर मार रहे कई नेताओं की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। भाजपा के राज्य मुख्यालय पर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को दिन भर क्षेत्रवार बैठकों में जबरदस्त मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रभारियों को साफ साफ कह दिया है कि, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण सहित चुनावी तैयारियों में जुटें। टिकट बांटने के फेर में कतई न फंसें।
निकाय चुनाव भाजपा के लिए अग्नि परीक्षा

निकाय चुनाव भाजपा के लिए अग्नि परीक्षा है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का आइना है। सामाजिक समीकरण निकाय चुनाव में बड़ी जीत का फार्मूला हो सकता है। भाजपा का पिछड़ों-दलितों को साधने पर ज्यादा फोकस है।
यह भी पढ़े – कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज लखनऊ में संभाला कार्यभार, अजय कुमार लल्लू ने गले लगाकर दी बधाई

निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बायोडाटा न लें – भूपेन्‍द्र चौधरी
भूपेन्‍द्र चौधरी ने कहाकि, सरकार और संगठन मिलकर चुनावी जीत के लिए जुटेंगे। अक्सर प्रभारियों के पहुंचने पर टिकट के दावेदार संपर्क करने लगते हैं। कुछ प्रभारी भी उनसे बायोडाटा लेने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल न हो। टिकट तय करने का काम पार्टी कर लेगी। आगामी 31 अक्तूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती और 6 दिसंबर को बाबा साहब डा. भीमराम अंबेडकर की पुण्यतिथि पार्टी वार्ड स्तर मनाएगी।
यह भी पढ़े – जब यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजभर को कहा, सच्चा मित्र तो चौंक गई जनता

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला
विपक्ष को कमजोर नहीं – केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, सपा, बसपा, कांग्रेस हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए है फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है।
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला
वार्ड प्रभारी और बीएलए भी बनाएगी भाजपा – बृजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के मतदाताओं से संवाद व सम्पर्क ने भाजपा को जन-जन की पार्टी बनाया है। सभी प्रभारी 15-16 अक्तूबर को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में रहेंगे। 15 अक्तूबर से ही बूथ समितियों के गठन से पन्ना प्रमुख बनाने तक का काम शुरू करना है। पार्टी वार्ड प्रभारी और बीएलए भी बनाएगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट कैसे पाएं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने बताया फार्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो