यूपी के कई जिलों में पेट्रोल पम्प पर लोगों को धोखा देकर ठग लिया जाता है। जब भी आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जाएं तो आपको सबसे पहले मीटर की रीडिंग जीरो देख लेनी चाहिए और जब आपके गाड़ी में तेज डल रहा हो तो ये भी चेक करें कि तेज डालने वाले ने मशीन का पूरी बटन दबाया है या नहीं।
इसके साथ ही यह भी चेर करें कि गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डालते समय बार-बार झटका न दें। ऐसा होने पर आपको पूरा तेल नहीं मिलता है और ग्राहकों से पूरा पैसा ले लेते हैं। इसलिए गाड़ी में तेल भरवाते समय इन बातों को ध्यान अवश्य रखना चाहिए नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस समय यूपी में डीजल का रेट 70.86 प्रति लीटर है और पेट्रोल का रेट 81.42 प्रति लीटर है।