scriptवाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार | Before filling petrol and diesel in vehicle, take care of these things | Patrika News
लखनऊ

वाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

गाड़ी में तेल डीजल और पेट्रोल डलवाने से पहले आपको मीटर की रीडिंग जीरो अवश्य देखें।

लखनऊNov 10, 2020 / 08:52 pm

Neeraj Patel

1_17.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगर आप किसी भी पेट्रोल पम्प पर अपना वाहन में तेज डलवाने जाएं तो उससे पहले आपको कुछ चीजों को चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि आपके साथ कई तरह से भी ठगी हो सकती है। तो ऐसे में आपको गाड़ी में तेल डीजल और पेट्रोल डलवाने से पहले आपको मीटर की रीडिंग जीरो चेक करने के साथ की चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।

यूपी के कई जिलों में पेट्रोल पम्प पर लोगों को धोखा देकर ठग लिया जाता है। जब भी आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जाएं तो आपको सबसे पहले मीटर की रीडिंग जीरो देख लेनी चाहिए और जब आपके गाड़ी में तेज डल रहा हो तो ये भी चेक करें कि तेज डालने वाले ने मशीन का पूरी बटन दबाया है या नहीं।

इसके साथ ही यह भी चेर करें कि गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डालते समय बार-बार झटका न दें। ऐसा होने पर आपको पूरा तेल नहीं मिलता है और ग्राहकों से पूरा पैसा ले लेते हैं। इसलिए गाड़ी में तेल भरवाते समय इन बातों को ध्यान अवश्य रखना चाहिए नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस समय यूपी में डीजल का रेट 70.86 प्रति लीटर है और पेट्रोल का रेट 81.42 प्रति लीटर है।

Hindi News / Lucknow / वाहन में पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो