बीते दिनों ट्रस्ट के सचिव सह प्रवक्ता ने कहा था कि अयोध्या के धुन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद के साथ ही अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचेन, म्यूजियम और रिसर्च सेन्टर बनाए जाने की योजना है। यह सारा निर्माण आमजन की सुविधा के लिए होगा। मस्जिद के अलावा अन्य सभी जनसुविधाओं के निर्माण के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुलाने की बात कही थी।
ट्रस्ट के सचिव एवं प्रवक्ता अतहत हुसैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक आमने-सामने बैठक नहीं हो पा रही है। अब लखनऊ में कार्यालय बनने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रूबरू बैठक की कोशिश होगी।
सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली है पांच एकड़ जमीन
अयोध्या शहर से 30 किलोमीटर दूर रौनाही थाना क्षेत्र के धुन्नीपुर में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई है, जिसका मालिकाना हक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दे दिया गया है। यहां मस्जिद के अलावा अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्यूनिटी किचेन, म्यूजियम और रिसर्च सेन्टर बनाए जाने की योजना है। सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा ने मस्जिद निर्माण के लिए ‘इण्डो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन ट्रस्ट’ का गठन कर पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी है।