scriptIndian Railway ticket service: रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, आसान होगा टिकट खरीदना | Automatic ticket vending machine provide cashless ticket Facility | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway ticket service: रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, आसान होगा टिकट खरीदना

Indian railway ticket service: भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए-नए नियम लागू कर रहा है। साथ ही बेहतर सुविधाएं रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए कैशलेस टिकट सुविधा शुरू की है इस सुविधा के तहत रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) का संचालन शुरू किया गया है। इस मशीन की मदद से यात्री आसानी से कैशलेस टिकट खरीद सकते हैं ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर आसानी से यात्रा के संदर्भ में जानकारी सबमिट कर ऑनलाइन पेमेंट करते हुए टिकट प्राप्त किया जा सकता है। ‌

लखनऊFeb 25, 2022 / 12:04 pm

Prashant Mishra

railway_new.jpg
Indian railway ticket service: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को लिए कैशलेस टिकट (cashless ticket) सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित अन्य 27 रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। जहां पर 65 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन(automatic ticket vending machine) का शुभारंभ कर दिया गया है। इस मशीन की मदद से लोग ऑनलाइन पेमेंट कर आसानी से टिकट खरीद व एमएसजी(MST) का रिनोवेशन करा सकते हैं।
नई सुविधाएं की जा रहीं है शुरू

Indian railway ticket service: भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए-नए नियम लागू कर रहा है। साथ ही बेहतर सुविधाएं रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए कैशलेस टिकट सुविधा शुरू की है इस सुविधा के तहत रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) का संचालन शुरू किया गया है। इस मशीन की मदद से यात्री आसानी से कैशलेस टिकट खरीद सकते हैं ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर आसानी से यात्रा के संदर्भ में जानकारी सबमिट कर ऑनलाइन पेमेंट करते हुए टिकट प्राप्त किया जा सकता है। ‌
यहां लगाई गईं मशीन

चारबाग रेलवे स्टेशन सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 28 स्टेशनों पर 65 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दी गई हैं। सीनियर डिवीजन रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री एटीएम और फ्रीचार्ज डायनेमिक, यूपीआई, क्यूआर कोड से भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari bail: गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी को मिली जमानत, क्या जेल से बाहर आएगा मुख्तार

ये काम होंगे आसान

इस सुविधा की मदद से प्लेटफार्म टिकट और एमएसटी रिन्यूअल भी यूपीआई एप से किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को एटीवीएम पर टिकट के प्रकार का चयन करना होगा और यात्री विवरण डालने के बाद भुगतान के विभिन्न तरीके स्क्रीन पर दिखेंगे। क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प आने के बाद 3 मिनट का समय मिलेगा। इस दौरान भुगतान करना होगा। पेमेंट कन्फर्मेशन मिलने पर टिकट बुक हो जाएगा। ‌

Hindi News / Lucknow / Indian Railway ticket service: रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, आसान होगा टिकट खरीदना

ट्रेंडिंग वीडियो