script Almora Bus Accident:38 लोगों की मौत में पुलिस चूक आई सामने, एसओ सहित चार पर कार्रवाई | Patrika News
लखनऊ

 Almora Bus Accident:38 लोगों की मौत में पुलिस चूक आई सामने, एसओ सहित चार पर कार्रवाई

Almora Bus Accident:अल्मोड़ा के सल्ट में हुए भीषण बस हादसे में 38 लोगों की मौत से खलबली मची हुई है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सल्ट के एसओ सहित चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। एसओ और एक दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि बीट प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

लखनऊNov 15, 2024 / 08:25 am

Naveen Bhatt

Action has been taken against four police personnel in the Almora bus accident case

अल्मोड़ा बस हादसे के मामले में चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई है

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीते चार नवंबर की सुबह बस यूके12,पीए0061 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई थी। बस गढ़वाल मंडल से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। देखते ही देखते बस डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई थी। 42 सीटर उस बस में 63 यात्री ठूंसे गए थे। घटना स्थल पर ही 28 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। आठ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ या था। बीते दिनों दो और घायलों ने ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया था। बस हादसे में मरने वालों की तादात 38 हो गई है। इस मामले में पीएचक्यू ने सख्त रुख करते हुए लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की है। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हादसे में एसओ और हल्का प्रभारी की बड़ी चूक सामने आई है। इसी को देखते हुए एसओ मदन मोहन जोशी और हल्का प्रभारी मोहन चंद्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रमोद पाठक को सल्ट का एसओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

12 घायलों का चल रहा उपचार

भीषण सड़क हादसे में चार नवंबर को ही 36 लोगों की मौत हो गई थी। 14 लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उनमें से बीते दिनों दो लागों की मौत हो गई है। अब भी एम्स में 12 घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों को ट्रामा सहित अलग-अलग वार्डों में भर्ती कराया गया है। परिजन उनकी कुशलता की कामना कर रहे हैं। ये भयावह हादसा दर्जनों परिवारों को ऐसा जख्म दे गया, जिसे वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे।

Hindi News / Lucknow /  Almora Bus Accident:38 लोगों की मौत में पुलिस चूक आई सामने, एसओ सहित चार पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो