12 घायलों का चल रहा उपचार
भयावह सड़क हादसे में चार नवंबर को ही 36 लोगों की मौत हो गई थी। 14 लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उनमें से दो लागों की मौत हो गई है। अब भी एम्स में 12 घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों को ट्रामा सहित अलग-अलग वार्डों में भर्ती कराया गया है। परिजन उनकी कुशलता की कामना कर रहे हैं। ये भयावह हादसा दर्जनों परिवारों को ऐसा जख्म दे गया, जिसे वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे। ये भी पढ़ें:-
Big Road Accident:छह छात्रों की दर्दनाक मौत:गर्दन धड़ से अलग, खून से लाल हो गई सड़क थम नहीं रही ओवरलोडिंग
पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी अल्मोड़ा जिले में ओवरलोडिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालक चंद रुपयों के खातिर यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। भतरौंजखान थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग का एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक बस में ओवरलोडिंग पकड़ी गई है। स्कूली बच्चों को बस में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है।