ये भी पढ़ें- अयोध्या जाने के सभी रास्ते बंद, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद सीजेआई ने डीजीपी से की थी मुलाकात- देश के सबसे बड़े फैसला आखिरकार कल आ जाएगा। 9 नवम्बर शनिवार सुबह 10:30 बजे से सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ अपना यह फैसला सुनाएगी। आपको बता दें कि शुक्रवार दोबारा सीजेआई रंजन गोगोई ने यूपी डीजपी व मुख्य सचिव से मुलाकात की है। जिसमें उन्होंने यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली थी।
ये भी पढ़ें- श्रीकांत शर्मा के नोटिस के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया करारा जवाब, बोलती की बंद यूपी डीजीपी ने की अपील- वहीं यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच का फैसला आ जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। अन्यथा आपके द्वारा किया गया एक भी गलत मैसेज लाखों लोगों के लिए मुसीबत का सबब और प्रदेश के माहौल को खराब करने का कारण बन सकता है। जिसके जिम्मेदार पूरी तरह से आप होंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि) की पूरी निगरानी कर रही है।* बावजूद इसके अगर कोई यह सोचकर कि पकड़ा नहीं जाऊंगा और गलत मैसेज फॉरवर्ड करता है तो यह उसकी गलतफहमी होगी। उन्होंने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं की प्रदेश के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे और कार्रवाई करेंगे। साथ ही आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे।