2019 लोकसभा चुनाव में तो मुलायम सिंह यादव ने न चाहते हुए भी सपा का बसपा से गठबंधन को समर्थन दे दिया था, लेकिन चुनाव में मिली हार व बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हाथ छटकने के बाद से सपा संरक्षक बेहद नाराज हैं। सपा को दोबारा ट्रैक पर लाने के लिए मुलायम सिंह यादव इन दिनों लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो संगठन के फैसलों में भी वे अपनी महत्वपूर्ण राय दे रहे हैं और उपचुनाव में भी वह खासी रुचि दिखा रहे हैं। फिलहाल उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए सपा ने भी अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं। यह भी माना जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद सपा अपने सारे प्रत्याशी घोषित करेगी। इन सब पर मुलायम की पैनी नजर है।