scriptयूपी के इन 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, साधारण होगा किराया | 700 Electric buses starts in 14 cities Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी के इन 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, साधारण होगा किराया

लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100-100, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन में 50-50, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में 25-25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

लखनऊJul 22, 2021 / 08:20 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी के इन 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, साधारण होगा किराया

यूपी के इन 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, साधारण होगा किराया

लखनऊ. कानपुर, लखनऊ और आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। सूबे के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को 1090 चौराहे पर एसी इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को आरामदायक और सस्ती यात्रा की सुविधा दिए जाने के लिए इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है। सरकार नगरीय परिवहन सेवाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के प्रयास तेजी से कर रही है। सरकार की योजना लखनऊ समेत प्रदेश के 14 अन्य प्रमुख शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की है। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से काम को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। लखनऊ में इन बसों का एक माह के लिए ट्रॉयल शुरू कर दिया गया।

 

यहां चलेंगी इतनी बसें

नगर विकास निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह के मुताबिक मण्डलायुक्त की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु करा दिया जाएगा। अन्य प्रदेशों की तुलना में इनती बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाले यूपी पहला राज्य होगा। प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की संचालन की योजना में 965 करोड़ की लागत आई है। ये बसें वातानुकूलित, आरामदायक तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त होंगी। उन्होने बताया कि लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100-100, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन में 50-50, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में 25-25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / यूपी के इन 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, साधारण होगा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो