मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच कमेटी ने 18 छात्रों से पूछताछ की। इसमें 16 अनुशासनहीनता और कॉलेज के नियमों के विरुद्ध कार्यों में संलिप्त पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी छात्रों के अभिभावकों को भी दी गई है।
जानें पूरा मामला
बृहस्पतिवार को हरियाणा के विकासनगर सोनीपत निवासी छात्र विपुल बाजवा के साथी फैजल का जन्म दिन था। विपुल और उनके साथियों ने हॉस्टल के कमरे में ही केक काटकर पार्टी मनाई थी। रात में छात्रों ने जमकर शराब पी थी। देर रात विपुल की पल्स काफी धीमी पाए जाने पर परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप
विपुल के पिता मुकेश ने पूरे मामले की जांच की मांग की थी। परिजनों ने कॉलेज के हॉस्टल में मादक पदार्थ के सेवन पर गंभीर सवाल उठाए थे। परिजनों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने कमेटी गठित कर जांच की। सभी छात्रों के बयान की वीडियोग्राफी कराई गई। बताया जा रहा है कि छात्रों से माफीनामा लिया जाएगा। उन्हें दो माह बाद ही कॉलेज में वापस प्रवेश दिया जाएगा। इस घटना के बाद हॉस्टल में सख्ती बढ़ा दी गई है।