scriptBallia News: बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी के मामले में पूरी पुलिस चौकी निलंबित, मचा हड़कंप | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी के मामले में पूरी पुलिस चौकी निलंबित, मचा हड़कंप

बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत विक्रम सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के बैरिया थानांतर्गत जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज समेत वहां तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

बलियाDec 09, 2024 / 10:58 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत विक्रम सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के बैरिया थानांतर्गत जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज समेत वहां तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया है। निलंबित होने वाले पुलिस कर्मी हैं उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह और आरक्षी सचिन कुमार, बृजेश सिंह, चंदन रजक और अभय सिंह ।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एएसपी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बलिया में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय सूचना देने वाले व्यक्ति को ही हिरासत में ले लिया,जबकि पुलिस का यह नियम है कि मुखबिर का नाम पता गुप्त रखती है परंतु बैरिया पुलिस ने शराब से भरी पिकअप को छोड़ दिया और खानापूर्ति कर केवल 15 पेटी शराब बरामद दिखाई। ये मामला उछला और आजमगढ़ डीआईजी ने इसपर संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी, इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद जयप्रकाश नगर में चौकी इंचार्ज और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया जबकि बैरिया थाना प्रभारी को अभय दान मिला।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से बैरिया पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब तस्करी और अवैध धंधे में बैरिया पुलिस की संलिप्तता के चर्चा हो रहे हैं, लेकिन फिर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे जनता में भी भारी अक्रोश है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी के मामले में पूरी पुलिस चौकी निलंबित, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो