मूवी, फेसबुक, व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे यात्री
आपको बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया ( TRAI ) ने हवाई यात्रा के दाैरान इंटरनेट यूज के लिए पहले ही अनुमति दे दी थी। अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद जल्द ही हवाई जहाज में भी यात्री वाई-फाई इंटरनेट का यूज कर सकेंगे। नई सेवा के जरिए यात्री विमान से ही यार-दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों से चैट कर सकते है। इसके अलावा मूवी देखने सहित इंटरनेट के जरिए अन्य कार्य भी कर सकते है। हालांकि, वाई-फाई सेवाएं के लिए यात्रियों से चार्ज वसूला जा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर है रोका
आपको बता दें कि एयरक्राफ्ट कानून 1937 के 29बी के तहत विमान में कोई भी यात्री और पायलट किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को काम में नहीं ले सकता है लेकिन, अब सरकार ने पायलट इन कमांड को इस सेवा को उपलब्ध कराने के लिए अनुमति दी है।ऐसे में अब पायलट इन कमांड यात्री को वाई-फाई इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए इजाजत दे सकता है।