scriptयह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान | Dr Monisha Ghosh named first woman FCC Chief Technology Officer | Patrika News
टेक्नोलॉजी

यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान

गौरतलब है कि एफसीसी सभी 50 अमरीकी राज्यों और क्षेत्रों में रेडियो, टेलीविजन, टेलीग्राम, उपग्रह और केबल के जरिए अंतरराज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय संचार को नियंत्रित करता है। एजेंसी वर्तमान में ५जी तकनीक में अमरीकी नेतृत्व को आगे लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

Jan 28, 2020 / 04:34 pm

Mohmad Imran

यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान

यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान

भारतीय मूल की अमरीकी नौकरशाह डॉ. मोनिका घोष को हाल ही अमरीकी संचार कानून और विनियम लागू करने वाले शक्तिशाली संघीय संचार आयोग (federal communication commision) की मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की दो खास बातें हैं। एक वे एफसीसी की पहली महिला तकनीकी अधिकारी हैं और दूसरी की इस पद पर पहुंचने वाली वे पहली भारतीय भी हैं। एफसीसी के अध्यक्ष भारतीय मूूल के अजीत पई ने कहा कि घोष ने अमरीका में भारत का नाम ऊंचा किया है और एफसीसी की पहली महिला सीटीओ के रूप मेंं उनका कॅरियर युवा महिलाओं को प्रेरित करेगा। उनकी वायरलैस तकनीक में गहरी जानकारी और विशेषज्ञता अमरीका को 5जी तकनीक में अन्य देशों से आगे रखेगी। 13 जनवरी से पदभार ग्रहण करने वाली घोष एफसीासी को प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग मुद्दों पर सलाह देंगी और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगी।
5 जी तकनीक पर शोध

डॉ. मोनिशा घोष ने शिक्षा और उद्योग में अत्याधुनिक वायरलेस मुद्दों पर शोध किए हैं। वे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी), मेडिकल टेलीमेट्री और प्रसारण मानकों में भी विशेषज्ञता रखती हैं। 1991 में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाली घोष ने 1986 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खडग़पुर से बीटेक किया है। एफसीसी के अनुसार, घोष कंप्यूटर एवं सूचना प्रणाली और इंजीनियरिंग निदेशालय के भीतर कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम डिवीजन में कार्यक्रम निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान
बनाए वायरलैस स्पेक्ट्रम
उन्होंने अमरीका के नैशन साइंस फाउंडेशन में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में स्पेक्ट्रम और वायरलेस स्पेक्ट्रम साझा करने के लिए नए शोध और उपयोग किए। डॉ. मोनिशा घोष ने यहां कोर वायरलेस रिसर्च पोर्टफोलियो जैसे मशीन लर्निंग फॉर वायरलैस नेटवर्किंग सिंस्टम का भी प्रबंधन किया है। इतना ही नहीं वे शिकागो विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोफेसर भी हैं और इंटरनेट, 5जी सेलुलर, अगली पीढ़ी के वाई-फाई सिस्टम और स्पेक्ट्रम को-एग्जिस्टेंस (सह-आस्तित्व) के लिए वायरलेस तकनीकों पर शोध करती हैं।
यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान

Hindi News / Technology / यह भारतीय संभालेगी अमरीकी ५जी नेटवर्क की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो