यह भी पढ़ें –स्विस बैंको में जमा रकम के मामले में 73वें स्थान पर पहुंचा भारत, जानिए पड़ोसी पाकिस्तान की क्या है रैकिंग
इस दिन होगी सगार्इ
अवनी की सगार्इ न्यू याॅर्क के एक बैंकर राहुल जैन से होने वाली है। बियानी परिवार की लाडली की सगार्इ उनके मुंबर्इ के घर में 8 जुलार्इ को होने वाली है। किशोर बियानी रिटेल चेन फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक आै सीर्इआे हैं। खबर ये भी है कि अवनी की सगार्इ के अगले दिन ही ये शानदार कपल आैर उनके करीबी शुभचिंतक दक्षिण मुंबर्इ के एक होटल में सगार्इ के जश्न में शामिल होंगे। हालांकि बियानी परिवार के तरफ से अभी तक इस सगार्इ की कोर्इ अाधिकारिक पुष्टी नहीं की गर्इ है। अवनी बियानी की एक आैर बहन हैं जिनका नाम अश्नी बियानी है।
यह भी पढ़ें – बिकने जा रहा है माल्या का ये खास विमान, बोली की रकम जानकर चौंक जाएंगे आप
फूडहाॅल का कारोबार करती हैं अवनी
अवनी बियानी, किशोर बियानी की सबसे छोटी बेटी हैं आैर उनकी उम्र 26 साल है। अवनी ने बीस साल की उम्र में ही अपने कारोबार में हाथ बटाना शुरू कर दी थीं। वो फिलहाल रिटेल फूड चेन ‘फूडहाॅल’ चलाती है। फूडहाॅल को साल 2011 में मुंबर्इ में शुरू किया गया था जो कि अर्बन कंज्यूमर के लिहाज से तैयार के लिए है। फिलहाल फूडहाॅल की माैजूदगी देश के कर्इ बड़े शहर जैसे नर्इ दिल्ली, गुरूग्राम, मुंबर्इ, पुणे आैर बेंगलूरू में है।