scriptBank Holidays: फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI की छुट्टियों की लिस्ट | Bank Holidays Banks will remain closed for 14 days February know list of RBI holidays | Patrika News
कारोबार

Bank Holidays: फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: साल 2025 में बैंकिंग सेवाओं में खासतौर पर फरवरी महीने में लगातार छुट्टियों का दौर रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी माह के लिए बैंक हॉलिडे की पूरी सूची जारी की है, जिसके तहत कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 01:52 pm

Ratan Gaurav

Bank Holidays

Bank Holidays

Bank Holidays: साल 2025 में बैंकिंग सेवाओं में खासतौर पर फरवरी महीने में लगातार छुट्टियों (Bank Holidays) का दौर रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी माह के लिए बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की पूरी सूची जारी की है, जिसके तहत कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राष्ट्रीय त्योहारों, क्षेत्रीय आयोजनों और धार्मिक अवसरों के कारण निर्धारित की गई हैं।
ये भी पढ़े:- Jio Financial के शेयरों में गिरावट 27 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 3.54% की गिरावट

इन राज्यों में 14 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटका, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में फरवरी महीने में बैंक 14 दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई अहम कार्य निपटाना है, तो आपको इन छुट्टियों की पूरी जानकारी पहले से ही हासिल कर लेनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

RBI द्वारा निर्धारित बैंक हॉलिडे (Bank Holidays)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) को Negotiable Instruments Act, RTGS (Real-Time Gross Settlement) हॉलिडे और अकाउंट क्लोज़र से जुड़े नियमों के तहत निर्धारित किया है। इन छुट्टियों का असर बैंकिंग सेवाओं, चेक क्लियरेंस, RTGS सिस्टम और अन्य वित्तीय लेनदेन पर पड़ सकता है। इसलिए, अगर आपको फरवरी में बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य जैसे चेक क्लीयरेंस या ऑनलाइन लेन-देन करने हैं, तो पहले छुट्टियों की जानकारी ले लें, ताकि कोई रुकावट न हो।

फरवरी महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

फरवरी 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में हर रविवार और दूसरा तथा चौथा शनिवार शामिल हैं, जिसमें बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वीकेंड की वजह से बैंक कुल 6 दिन बंद होंगे। इसके अलावा, विभिन्न धार्मिक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों और आयोजनों के कारण बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) अलग-अलग राज्यों में निर्धारित की गई हैं।

यहां देखें फरवरी 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

3 फरवरीसोमवारअगरतला में सरस्वती पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
11 फरवरीमंगलवारचेन्नई में थाईपुसम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
12 फरवरीबुधवारशिमला में संत रविदास जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरीशनिवारइंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरीबुधवारबेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
20 फरवरीगुरुवारआइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरीबुधवारमहाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।।
28 फरवरीशुक्रवारगंगटोक में लोसार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

वीकेंड की छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

  • रविवार, 2 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी
  • शनिवार-रविवार, 8 और 9 फरवरी: दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी
  • रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी
  • शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी
ये भी पढ़े:- CDSL के शेयरों को लगा तगड़ा झटका, Q3 नतीजों के बाद 9% की गिरावट, पीक से 30% नीचे

इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाओं का प्रभाव

जैसा कि ऊपर उल्लेखित है, बैंकों के बंद (Bank Holidays) होने से ग्राहकों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना हो सकता है, खासकर यदि उन्हें तत्काल वित्तीय सेवाएं या लेन-देन की आवश्यकता हो। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाओं का उपयोग करके ग्राहकों को इन दिनों भी अपनी बैंकिंग गतिविधियाँ जारी रखने की सुविधा मिलती है।

Hindi News / Business / Bank Holidays: फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI की छुट्टियों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो