यह भी पढ़ेंः- 72 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में भी इजाफा
रिलायंस कैपिटल ने आरएनएएम में अपनी 17.06 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2,480 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “आरएनएएम की मुद्रीकरण प्रक्रिया के तहत ऑफर फॉर सेल और लेन-देन के लिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसका उपयोग कंपनी पर जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का बकाया कर्ज का बोझ कम करने में किया जाएगा।”
यह भी पढ़ेंः- छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार की बड़ी राहत, दो करोड़ तक की कमाई करने वालों को मिलेगी जीएसटी छूट
बयान में कहा गया, “इसके अलावा अन्य संपत्ति मुद्रीकरण सौदों के जरिए रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज के बोझ को कम से कम 12,000 करोड़ रुपये या 70 फीसदी कम करने की उम्मीद है।”