यह भी पढ़ेंः- सोना दो दिनों में 275 रुपए टूटा, चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंची
बाजारों को दी सूचना
कॉरपोरेट मिनिस्ट्री के अंडर में आने वाले डीजीएफटी ने कंपनी को उसे जारी कुछ पूंजीगत उत्पादों के ईपीसीजी के तहत निर्यात प्रतिबद्धताओं को पूरा ना करने पर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। जिसके बाद एयरटेल ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी डीजीएफटी कार्यालय के साथ इस मामले को तेजी से निपटाने और कंपनी का नाम डीईएल से बाहर निकलवाने के लिए काम कर रही है। एयरटेल ने कहा कि इस कार्रवाई से उसकी भविष्य में आयात या निर्यात करने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 से दो दिन पहले बाजार में बहार, सेंसेक्स 232 अंकों की बढ़त के साथ बंद
नहीं किया कोई आवेदन
भारती एयरटेल ने कहा कि उसने अप्रैल, 2018 से इस तरह के लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है क्योंकि उसे परिचालन के लिए इसकी जरूरत नहीं है। कंपनी ने कहा कि उसने पूर्व के लाइसेंसों की सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है और अधिकारियों के पास इन लाइसेंसों को समाप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन किया है।