अडानी ग्रीन के शेयर में तेजी
वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रीन के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है। जब ये यह डील फाइनल हुई है। तब से कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 1244.30 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि गुरुवार यानी आज कंपनी के शेयर 1268.55 रुपए खुले। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1264.45 रुपए पर कारोबार कर रही है।
इंडियन मार्केट से आउट होगी एसबी एनर्जी
इस डील के होते ही एसबी एनर्जी इंडियन मार्केट से पूरी तरह से साफ हो जाएगी। एसबी बीते दो सालों से अपने पोर्टफोलियो को बेचने पर विचार कर रही थी। अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा क्थ् यह अधिग्रहण जनवरी 2020 में हमारे द्वारा बताए गए दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है, जिसमें हमने 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनी बनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय कंपनी बनने की अपनी योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि हम अपने लिए निर्धारित समय सीमा से चार साल पहले अपने घोषित सौर पोर्टफोलियो लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपने रास्ते पर अच्छी तरह से हैं। सॉफ्टबैंक और भारती समूह ने जो संपत्ति बनाई है, वह उत्कृष्ट है और मैं भारत के नवीकरणीय ऊर्जा संक्रमण का समर्थन करने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। हमें उनकी विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है।