Coronavirus Medicine की खोज में निकली Patanjali ने तीन मिनट में जुटाए 250 करोड़ रुपए, जानिए कैसे
एक और विदेशी निवेशक आया सामने
– जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए अबू धाबी का सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी सामने आई है।
– जानकारी के अनुसार मुबादला जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 अरब डॉलर के निवेश करने की इच्छा जाहिर की है।
– रिलायंस ने इस बारे में कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है।
– मुबादला ने विदेशी न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
– कंपनी के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म्स में काफी संभावनाएं देखने को मिल रही है।
Air Travel से लेकर Gas Cylinder तक, एक जून से आपकी जिंदगी में आएंगे यह बड़े बदलाव
केकेआर ने किया था आखिरी निवेश
– जियो प्लेटफॉर्म्स में आखिरी निवेश 22 मई को ्य्यक्र ने किया था।
– केकेआर ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी थी।
– एशिया में केकेआर का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
– इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
RIL Debt Free होने के करीब, JIO की 3 फीसदी हिस्सेदारी और बिकने की संभावना
ये कंपनियां भी कर चुकी हैं निवेश
– अप्रैल में फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया था।
– सिल्वर लेक ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया।
– विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया।
– 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।