एक-एक लाख का थमाया बिजली बिल, उपभोक्ताओं की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश
ललितपुर. तीन वर्ष पहले गरीब अनुसूचित जाति के उपभोक्ताओं को फ्री में दी गई बिजली का बिल तीन साल बाद एक लाख रुपये का आने से ग्रामीणों की नींद उड़ गई। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे तालबेहट के अंबेडकर नगर के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि वह गरीब हैं। दरअसल, तीन वर्ष पहले अंबेडकर कालोनी के निवासियों को बिजली विभाग ने “सरल” योजना के तहत फ्री विद्युत कनेक्शन दिए थे। तीन वर्षों तक बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का कोई सम्पर्क तक नहीं किया। अब उन्हें एक-एक लाख रुपये के बिल थमा दिए गए हैं। लाखों रुपये के बिजली बिल देखकर उपभोक्ताओं की हालत खराब हो गई। तालबेहट के पार्षद शक्ति बग्गन का कहना है कि उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। वहीं डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।